देहरादून: कोरोना लॉकडाउन में दिल्ली निजामुद्दीन से आये जमातियों ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उत्तराखंड आने वाले जमातियों के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण में बढ़ोतरी होती जा रही है. पुलिस जमातियों के खिलाफ लगातार कारवाई कर रही है. इस बीच शहर काजी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की. शहर काजी ने कहा है कि पुलिस और डॉक्टर जो हिदायत जारी कर रहे हैं, उस पर अमल जरूर करें.
आज शहर काजी मोहम्मद अहमद काजमी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि सभी संदिग्ध जमाती अपना इलाज कराएं और किसी भी अफवाह पर न जाये. सरकार जो हमें हिदायत दे रही है, उसका पालन करें.
पढ़े: जमातियों को लेकर बड़ा कदम उठा सकती है त्रिवेन्द्र सरकार, कल होगी कैबिनेट मीटिंग
मोहम्मद अहमद काजमी ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम और बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग कायम करने की जरूरत है. साथ ही हमारी सरकार इस बीमारी की रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है. पुलिस और डॉक्टर जो हिदायत जारी करें, उस पर सभी अमल करें.
वहीं सभी नमाज घर पर पढ़ें. किसी के बहकावे या उकसावे में ना आएं. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों को आइसोलेट किया गया है, ऐसे इलाकों की आवाम से गुजारिश है कि घरों में ही रहें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.