देहरादूनः प्रधान आयकर आयुक्त के हाथों में यूपी के तीन जिले भी रहेंगे. केंद्रीय आयकर विभाग ने देहरादून सुभाष रोड स्थित मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय की व्यवस्था को खत्म कर दिया है. अब यहां अलग से प्रधान आयुक्त कार्यालय की व्यवस्था बना दी गई है. ऐसे में अब यहां प्रधान आयुक्त के हाथों में अतिरिक्त रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली जैसे जिलों की आयकर रिटर्न फाइल की जिम्मेदारी भी रहेगी. इतना ही नहीं संबंधित जिलों की जांच कार्रवाई भी इसी कार्यालय से संचालित किए जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के संबंधित जिलों का हेड क्वार्टर मुजफ्फरनगर को बनाया गया है. जहां पर आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर के साथ असिस्टेंट कमिश्नर भी बैठेंगे. हालांकि, मुजफ्फरनगर में बैठने वाले संबंधित अधिकारी देहरादून के प्रधान आयकर आयुक्त को अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे. ऐसे में देहरादून के प्रधान कार्यालय के पास अब अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है और उन्हीं के निर्देशों पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों को जल्द मिल सकेगा वेतन, सरकार ने 115 करोड़ रुपए किए मंजूर
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश से संबंधित जिलों के हेड क्वार्टर भले ही मुजफ्फरनगर को बनाया गया है, लेकिन मुजफ्फरनगर में बैठने वाले डिप्टी कमिश्नर से असिस्टेंट कमिश्नर देहरादून के प्रधान आयकर आयुक्त को ही अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे. जबकि, हरिद्वार और ऋषिकेश के रेंज आयकर कार्यालय को बंद कर दिया गया है.
उधर, सूचना है कि अब इनकम टैक्स से संबंधित असेसमेंट के तहत प्रदेश में आयकर कार्यकर्ताओं को नोटिस नहीं जारी किए जाएंगे, अब यह नोटिस कार्रवाई का कार्य नेशनल एसेसमेंट सेंटर दिल्ली संस्थान की ओर से अमल में लाया जाएगा.