ETV Bharat / state

कोरोना 'जंग': देहरादून में तैयार हो रही PPE किट, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में की जा रही सप्लाई

देहरादून में कैंपिंग और ट्रैकिंग से जुड़े इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी डिफेंस इक्विपोस अब सस्ते व गुणवत्ता युक्त पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी पीपीई किट तैयार कर रही है.

dehradun news
पीपीई किट
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 3:09 PM IST

देहरादूनः देश और दुनिया में पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) की भारी कमी बनी हुई है. जिसे देखते हुए देहरादून में ही कोरोना से पहली पंक्ति में खड़े होकर जंग लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों के लिए बेहद जरूरी पीपीई किट तैयार की जा रही है. इतना ही नहीं यहां से ही न केवल उत्तराखंड बल्कि बाकी राज्यों को भी पीपीई किट सप्लाई की जा रही है.

दरअसल, कैंपिंग और ट्रैकिंग से जुड़े इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी डिफेंस इक्विपोस पीपीई किट तैयार कर रही है. जबकि, इससे पहले डिफेंस इक्विपर्स कंपनी पर्वतारोहण, कैंपिंग और डिजास्टर फोर्स के लिए इक्विपमेंट्स तैयार करती थी, लेकिन देश में पीपीई किट की कमी के चलते कंपनी अब सस्ते और गुणवत्ता युक्त पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी पीपीई किट तैयार कर रही है. यहां 24 घंटे के दौरान करीब 600 पीपीई किट तैयार कर उत्तराखंड के साथ बाकी राज्यों को भी सप्लाई की जा रही है.

पीपीई किट में शामिल सामान

  • कवर ऑल विद अटैच हुड- 1
  • गलव्स- 5 पेयर
  • मास्क- 5
  • आईवियर यानी गॉगल- 1
  • डिस्पोजेबल हेड कवर- 5
  • 100 मिलीलीटर सैनिटाइजर- 1
  • बायो हाजार्ड बैग- 1
  • किट बैग नोन वोवन-1

डिफेंस इक्विपर्स के मालिक अंकित चड्ढा ने बताया कि उनका खास ध्यान इस बात पर भी है कि पीपीई किट पूरी तरह से गुणवत्तायुक्त हो. लिहाजा, इसमें जो भी गॉगल्स दिए जा रहे हैं, वो अमेरिकन सोसाइटी फॉर टेस्टिंग एंड मैटेरियल यानी एएसटीएम से सर्टिफाइड हैं. इसके अलावा गलव्स भी श्रीलंका से इंपोर्ट किए गए हैं.

देहरादून में तैयार हो रही पीपीई किट.

वहीं, अंकित चड्ढा की मानें तो उन्होंने पीपीई किट की मजबूती और बढ़ाने के लिए एक मिल के साथ मिलकर नया फैब्रिक तैयार किया है. फिलहाल, देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज के अलावा उधमसिंह नगर, नैनीताल में यह पीपीई किट सप्लाई शुरू हो चुकी है. इसके अलावा पंजाब में बठिंडा मिलिट्री कैंट में भी सप्लाई हो रही है. हाल ही में कंपनी को पुणे और बीकानेर से भी ऑर्डर मिले हैं.

देहरादूनः देश और दुनिया में पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) की भारी कमी बनी हुई है. जिसे देखते हुए देहरादून में ही कोरोना से पहली पंक्ति में खड़े होकर जंग लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों के लिए बेहद जरूरी पीपीई किट तैयार की जा रही है. इतना ही नहीं यहां से ही न केवल उत्तराखंड बल्कि बाकी राज्यों को भी पीपीई किट सप्लाई की जा रही है.

दरअसल, कैंपिंग और ट्रैकिंग से जुड़े इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी डिफेंस इक्विपोस पीपीई किट तैयार कर रही है. जबकि, इससे पहले डिफेंस इक्विपर्स कंपनी पर्वतारोहण, कैंपिंग और डिजास्टर फोर्स के लिए इक्विपमेंट्स तैयार करती थी, लेकिन देश में पीपीई किट की कमी के चलते कंपनी अब सस्ते और गुणवत्ता युक्त पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी पीपीई किट तैयार कर रही है. यहां 24 घंटे के दौरान करीब 600 पीपीई किट तैयार कर उत्तराखंड के साथ बाकी राज्यों को भी सप्लाई की जा रही है.

पीपीई किट में शामिल सामान

  • कवर ऑल विद अटैच हुड- 1
  • गलव्स- 5 पेयर
  • मास्क- 5
  • आईवियर यानी गॉगल- 1
  • डिस्पोजेबल हेड कवर- 5
  • 100 मिलीलीटर सैनिटाइजर- 1
  • बायो हाजार्ड बैग- 1
  • किट बैग नोन वोवन-1

डिफेंस इक्विपर्स के मालिक अंकित चड्ढा ने बताया कि उनका खास ध्यान इस बात पर भी है कि पीपीई किट पूरी तरह से गुणवत्तायुक्त हो. लिहाजा, इसमें जो भी गॉगल्स दिए जा रहे हैं, वो अमेरिकन सोसाइटी फॉर टेस्टिंग एंड मैटेरियल यानी एएसटीएम से सर्टिफाइड हैं. इसके अलावा गलव्स भी श्रीलंका से इंपोर्ट किए गए हैं.

देहरादून में तैयार हो रही पीपीई किट.

वहीं, अंकित चड्ढा की मानें तो उन्होंने पीपीई किट की मजबूती और बढ़ाने के लिए एक मिल के साथ मिलकर नया फैब्रिक तैयार किया है. फिलहाल, देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज के अलावा उधमसिंह नगर, नैनीताल में यह पीपीई किट सप्लाई शुरू हो चुकी है. इसके अलावा पंजाब में बठिंडा मिलिट्री कैंट में भी सप्लाई हो रही है. हाल ही में कंपनी को पुणे और बीकानेर से भी ऑर्डर मिले हैं.

Last Updated : Apr 11, 2020, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.