देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर ग्रहण लग गया है. बताया जा रहा है कि मलमास होने के चलते बीजेपी ने इस महीने प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर फैसला टाल दिया है. अब नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए मकर संक्रांति या इसके बाद ही निर्णय किया जाएगा.
बीजेपी में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर एक के बाद एक अड़चने आ रही हैं. पहले चुनाव प्रक्रिया में हुई देरी के कारण नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की तारीख को आगे बढ़ाया गया तो अब ग्रह नक्षत्रों की उल्टी चाल ले अध्यक्ष पद पर ब्रेक लगा दिए हैं. दरअसल, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार 16 दिसंबर से शुरू हुआ मलमास अब 14 जनवरी 2020 तक रहेगा. माना जाता है कि मलमास के महीने में कोई भी शुभ या नया काम नहीं किया जाता.
पढ़ें- मौसम अपडेट: दून में आज सीजन की सबसे सर्द रात, उधम सिंह नगर के स्कूलों में छुट्टी घोषित
कहा जा रहा है कि इसीलिए बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति करने से बच रही है. जानकारी के अनुसार अब नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा 15 जनवरी या इसके बाद ही हो सकेगी. हालांकि, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री खजान दास इस बात को मानने से इनकार तो नहीं कर रहे हैं. लेकिन सार्वजनिक रूप से इस बात को कहने से भी पार्टी नेता बच रहे हैं.