देहरादून: कोतवाली कैंट क्षेत्र में टोंस नदी के किनारे घट्टीखोला गांव के पास एक युवक का शव मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस को शव के पास से ऐसा का कुछ नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके. शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.
थाना कैंट पुलिस को एमईएस गढ़ी कैंट के कर्मचारी परमानंद शर्मा द्वारा सूचना दी गई कि टोंस नदी के किनारे घट्टीखोला गांव के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है. ऐसा लग रहा है कि उक्त शव नदी में बहकर आया है. सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंचा. मौके पर लोगों से पुलिस ने जानकारी जुटाई, लेकिन शव के बारे में कोई भी कुछ नहीं बता पाया.
पढ़ें- 16 साल की किशोरी से शादी करने वाला दूल्हा गिरफ्तार, रेप के मामले में गया जेल
थाना कैंट प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला नदी में डूबकर मौत होने का लग रहा है. मृतक की उम्र 19 से 20 साल के आसपास लग रही थी. मृतक का कद 5 फुट 6 इंच है. दाहिने हाथ पर काले धागे का कलावा बना हुआ है. मृतक की फोटो आसपास के थानों में भेजी जा रही है, ताकि उसकी शिनाख्त हो सके. वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.