मसूरी: छावनी परिषद क्षेत्र में कोल्टी पंप हाउस के रास्ते में 28 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक युवक नाम गौरव बताया जा रहा है.
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक नशे का आदी था और हो सकता है कि नशे का ओवरडोज लेने से इसकी मौत हुई होगी. हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, मृतक मसूरी के छावनी परिषद में संविदा पर पर्यावरण मित्र का काम करता था.
पढ़ें- AIIMS ने युवती को दिया जीवनदान, 41kg के ओवेरियन ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन
देवेंद्र असवाल ने बताया कि मृतक के साथी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले सभी लोगों पर पुलिस की विशेष नजर रखी जा रही है. वहीं, क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि छावनी परिषद क्षेत्र में कुछ समय से नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है, जो नौजवानों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. इसको लेकर पुलिस और प्रशासन को संयुक्त रूप से कार्रवाई करनी चाहिए.