ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से पहले अलर्ट करेगी 'दामिनी'

दामिनी ऐप को आइआइटीएम (Indian Institute Of Tropical Meteorology) पुणे ने तैयार किया है. यह अपने आप में पहला ऐसा ऐप है जो आकाशीय बिजली गिरने की पहले चेतावनी देने की क्षमता रखता है.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 6:05 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में हर साल मॉनसून कहर बरपाता है. आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हर साल दर्जनों लोगों की मौत होती है, लेकिन अब समय रहते इससे बचा जा सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने हाल ही में इसको लेकर एक एप लॉन्च किया है, जिसके जरिए आमजन को बिजली गिरने के पहले ही पता चल सकेगा कि बिजली कहां और कब गिरने की आशंका है.

यह मुमकिन हुआ है केंद्र सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा बनाए गए दामिनी एप से. भारतीय मौसम विभाग ने इस एप को लॉन्च किया है. इसका लिंक आपको उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की वेबसाइट (www.rmcnewdelhi.imd.gov.in/met@centre/mcddn) पर भी मिल जाएगा. इस एप का प्रदेश में भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा. लोगों को इसे डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

पढ़ें- आपदा के लिए कितना तैयार उत्तराखंड, क्या बैठकों से जीतेंगे 'जंग'?

40 किमी क्षेत्र में बिजली गिरने की देता है चेतावनी

एप खोलने पर व्यक्ति जिस लोकेशन पर है, वहां का नक्शा दिखाने वाला सर्किल आता है. यह सर्किल 40 किलोमीटर के व्यास में अगले 30-40 मिनट में बिजली संबंधी चेतावनी देकर सावधान करता है. जिस स्थान पर व्यक्ति मौजूद है वहां बिजली गिरने वाली है या नहीं इसकी जानकारी सर्कल के नीचे हिंदी और अंग्रेजी में दी जाती है.

गौरतलब है कि दामिनी एप को आइआइटीएम (Indian Institute Of Tropical Meteorology) पुणे ने तैयार किया है. आइआइटीएम का दावा है कि यह अपने आप में पहला ऐसा एप है जो आकाशीय बिजली गिरने की पहले चेतावनी देने की क्षमता रखता है.

देहरादून: उत्तराखंड में हर साल मॉनसून कहर बरपाता है. आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हर साल दर्जनों लोगों की मौत होती है, लेकिन अब समय रहते इससे बचा जा सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने हाल ही में इसको लेकर एक एप लॉन्च किया है, जिसके जरिए आमजन को बिजली गिरने के पहले ही पता चल सकेगा कि बिजली कहां और कब गिरने की आशंका है.

यह मुमकिन हुआ है केंद्र सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा बनाए गए दामिनी एप से. भारतीय मौसम विभाग ने इस एप को लॉन्च किया है. इसका लिंक आपको उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की वेबसाइट (www.rmcnewdelhi.imd.gov.in/met@centre/mcddn) पर भी मिल जाएगा. इस एप का प्रदेश में भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा. लोगों को इसे डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

पढ़ें- आपदा के लिए कितना तैयार उत्तराखंड, क्या बैठकों से जीतेंगे 'जंग'?

40 किमी क्षेत्र में बिजली गिरने की देता है चेतावनी

एप खोलने पर व्यक्ति जिस लोकेशन पर है, वहां का नक्शा दिखाने वाला सर्किल आता है. यह सर्किल 40 किलोमीटर के व्यास में अगले 30-40 मिनट में बिजली संबंधी चेतावनी देकर सावधान करता है. जिस स्थान पर व्यक्ति मौजूद है वहां बिजली गिरने वाली है या नहीं इसकी जानकारी सर्कल के नीचे हिंदी और अंग्रेजी में दी जाती है.

गौरतलब है कि दामिनी एप को आइआइटीएम (Indian Institute Of Tropical Meteorology) पुणे ने तैयार किया है. आइआइटीएम का दावा है कि यह अपने आप में पहला ऐसा एप है जो आकाशीय बिजली गिरने की पहले चेतावनी देने की क्षमता रखता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.