ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल...
मेष राशि- आज का दिन भी आपके लिए शुभ रहने वाला है. नौकरी व्यवसाय की स्थिति यथावत बनी रहेगी. पैसे से संबंधी किसी योजना पर आप काम कर रहे हैं तो उसमें अपेक्षित प्रगति होगी. कामकाज को लेकर भाग्य आज भी साथ देगा. यदि आपको लगता है, कि किसी व्यक्ति की मदद से आपका कोई कार्य विशेष हल हो सकता है तो मदद लेने की पहल शुरू करें, आपको सहयोग मिल सकता है. विदेश संबंधी मामले, शिक्षा व जमीन,जायदाद संबंधित योजनायें आज भी प्रगति में रहेगी.
वृष राशि- आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. करियर में उत्तरोत्तर सुधार की संभावना बनी रहेगी. करियर संबंधी उलझे हुए मामलों में भी सुधार होगा. निजी व्यवसाय की स्थापना की दिशा में आपके प्रयास सफल होंगे. आप कामकाज के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं. हालांकि आज आपके आत्मविश्वास में थोड़ा कमी रह सकती है, लेकिन प्रस्तावित कार्यों की गति बनी रहेगी. कामकाज संबंधित लम्बित कार्यों को निपटाने में भी आपकी रुचि रह सकती है. कुल मिलाकर करियर के लिहाज से आज का दिन भी आपके लिए बेहतर रहने वाला है.
मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज यथावत चलते रहेंगे. करियर संबधी कोई बड़ी बाधा है तो उसके समाधान का रास्ता निकल सकता है. नौकरी में पदोन्नति व कामकाज के विस्तार हेतु आज भी आपको प्रयास करने चाहिए. पिता से सहयोग अथवा की तरफ से खुशी मिलने का भी योग बन रहा है. यदि आप सलाहकार/कंसल्टेंट व कानूनी प्रक्रिया से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज का दिन आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य यथावत चलते रहेंगे. हालांकि आज कामकाज में थोड़ा उतार-चढ़ाव की स्थिति भी बन सकती है, लेकिन दोपहर के बाद स्थिति सामान्य हो जायेगी. यदि आप लेखन,शोध,परामर्शक, योग आयुर्वेद से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आप कामकाज संबंधी नया प्रयोग करने में सफल हो सकते हैं. आपको पैतृक संपत्ति का लाभ भी मिल सकता है. अभिनय क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी आज का दिन उपलब्धि कारक रह सकता है.
सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. नौकरी व्यापार में आज भी आपको उन्नति और प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे. व्यवसाय से जुड़े लोगों को विशेष लाभ हो सकता है. दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. आपके प्रतिद्वंद्वी परास्त होंगे. विवाह में आने वाली अड़चने दूर होंगी. रोजगार से जुड़ने के लिए प्रयासरत लोगों को भी सफलता मिल सकती है. आपके रुके हुए काम भी बनने शुरू होंगे.
कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी कार्यों में अपेक्षित प्रगति संभव है. कामकाज व रोजगार पाने संबंधी संघर्षों पर आज विराम लग सकता है. यदि आपका पैसों संबंधी कोई मामला उलझा हुआ है,तो उसके भी सुधरने की अच्छी संभावना बन रही है. मजदूर वर्ग से काम लेने,पशुपालन से जुड़े लोगों व हार्डवेयर आदि के व्यापार से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन विशेष शुभ रह सकता है.
तुला राशि- आज का दिन भी आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी समस्याओं का हल निकलने की आज भी संभावना बनी हुई है. लेकिन करियर संबंधी प्रतिद्वंदियों से आज भी सतर्क रहने की आवश्यकता है. जो लोग रोजगार से जुड़ने के लिए संघर्षरत हैं,उन्हें आज शुभ समाचार मिल सकते हैं. जिन युवाओं के प्रेम विवाह में किसी कारणवश रूकावट की स्थिति बनी हुई है, उन्हें आज परिजनों से बातचीत करनी चाहिए, अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.
वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी कार्य यथावत चलते रहेंगे. प्रोपर्टी संबंधित योजनायें आज भी प्रगति में रहेंगी. नये रोजगार हेतु भी आज का दिन शुभ है. आप घर के पुनर्निर्माण के बारे में विचार बना सकते हैं. सीमेंट,सरिया,ट्रेवल एजेंसी व प्रोपर्टी डीलिंग का काम करने वालों के लिए आज का दिन विशेष शुभ रहने वाला है.
धनु राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। करियर में आपको उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे। आप जिस किसी भी कार्य की सफलता के लिए प्रयत्न कर रहे हैं, उससे आज आपको खुशी मिलने वाली है. यदि आप प्रशिक्षण कार्य व खेल जगत से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज का दिन आपके लिए उपलब्धि कारक रहने वाला है. अर्थात सीधे तौर पर शारीरिक परिश्रम से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. आत्मविश्वास आज भी आपका बहुत अच्छा रहेगा और अपने कार्यों को हल करने में भी आपको अच्छी सफलता मिलेगी.
मकर राशि- आज का दिन भी आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. करियर में आज भी आपको प्रगति व उन्नतिकारक अवसर हासिल हो सकते हैं. यदि आप व्यावसयिक गतिविधियों को विस्तार देने के बारे में विचारा कर रहे हैं, तो आज रास्ता निकल सकता है. पैसों की कमी के कारण रुके हुए कार्य भी आगे बढ़ने शुरू होंगे. पारिवारिक पृष्ठभूमि का भी आपको लाभ मिल सकता है. आप रिश्ता ढूंढ रहे हैं,तो आज आपके लिए उपयुक्त रिश्ता आ सकता है.
कुम्भ राशि- आज का दिन भी आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. करियर में आशानुकल उन्नति व प्रगति संभव है. आपकी कोई महत्वपूर्ण इच्छा अथवा सोचे हुए कार्य हल हो सकते हैं. आपके द्वारा प्रस्तावित महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध हो सकते हैं. और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है, कि आज आपके मस्तिष्क में करियर संबंधी कुछ अच्छे व सृजनात्मक विचार आ सकते हैं. जो भविष्य में सुखद परिणाम दिलाने वाले होंगे. आज प्रतिष्ठित व सत्तासीन लोगों से भी आपके संबंध स्थापित हो सकते हैं.
मीन राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज आपके पूर्ववत चलते रहेंगे. पिछले दिनों से चले आ रहे संघर्षों में कमी आयेगी. आपके द्वारा प्रस्तावित कार्यों में आज भी प्रगति दिखेगी. पारिवारिक शान्ति कायम होगी. पारिवारिक कलह के कारण जो तनाव हो, उसमें कमी आनी शुरू होगी. लेकिन धन अपव्यय की आज दोपहर तक संभावना रह सकती है. दोपहर के बाद आपके कामकाज में अपेक्षित तेजी आयेगी और धन लाभ की भी अच्छी संभावना बनेगी. यदि आप किसी महत्वपूर्ण कार्य की शुरूवात आज से करना करना चाहते हैं,तो यदि संभव हो तो दोपहर के बाद शुरू सकते हैं. सफलता की अच्छी संभावना बनेगी.