देहरादून: प्रदेश में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. खासकर देहरादून में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां डेंगू से पीड़ित मरीजों की तादाद लगभग 800 पहुंच चुकी है. वहीं अब डेंगू मच्छर का कहर बीजेपी प्रदेश कार्यालय भी पहुंच गया है. जहां महामंत्री राजेंद्र भण्ड़ारी समेत 4 स्टाफ के लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार घर-घर जाकर जन जागरूकता अभियान चला रही है. साथ ही सोर्स रिडक्शन, फागिंग और डेंगू लारवा नष्ट करने में भी लगी हुई है. वहीं अब डेंगू ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय को भी अपना निशाना बनाया है. जहां 4 स्टाफ समेत बीजेपी के महामंत्री राजेंद्र भण्ड़ारी डेंगू की चपेट में आ गए हैं.
राजपुर विधायक खजान दास ने बताया कि देहरादून में जिस तरह से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, इसे देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी सभी चिकित्सकों और प्रबंधन कमेटियों को डेंगू को कंट्रोल करने के सख्त निर्देश दिए हैं.
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. के. पी. जोशी ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिये शरीर के इम्यून सिस्टम को बढ़ाने की जरुरत है. साथ ही बताया कि मरीजों को अपनी डाइट में प्रोटीन की सही मात्रा लेनी चाहिए. ताकि शरीर की इम्युनिटी बढ़ने के साथ एंटीबॉडीज को भी बढ़ाया जा सके. ऐसा करने पर मरीज का शरीर डेंगू से लड़ने में सक्षम हो सकता है.
ये भी पढ़े: परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल होंगी 300 नई बसें, मैदानी इलाकों में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें
बता दें कि डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की 21 टीमें घर-घर जाकर जन जागरूकता अभियान चला रही है. देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में टीमों ने 20,000 से अधिक डेंगू लारवा नष्ट किए हैं. इसके बावजूद अस्पतालों में एलाइजा पॉजिटिव मरीजों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है.