ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचा डेंगू, महामंत्री समेत 4 स्टाफ कर्मियों में डेंगू की पुष्टि - patient suffering from Dengue

देहरादून में बढ़ता डेंगू का कहर अब बीजेपी प्रदेश कार्यालय भी पहुंच गया है. जहां महामंत्री राजेंद्र भण्ड़ारी समेत 4 स्टाफ के लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचा डेंगू.
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 7:07 PM IST

देहरादून: प्रदेश में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. खासकर देहरादून में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां डेंगू से पीड़ित मरीजों की तादाद लगभग 800 पहुंच चुकी है. वहीं अब डेंगू मच्छर का कहर बीजेपी प्रदेश कार्यालय भी पहुंच गया है. जहां महामंत्री राजेंद्र भण्ड़ारी समेत 4 स्टाफ के लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचा डेंगू.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार घर-घर जाकर जन जागरूकता अभियान चला रही है. साथ ही सोर्स रिडक्शन, फागिंग और डेंगू लारवा नष्ट करने में भी लगी हुई है. वहीं अब डेंगू ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय को भी अपना निशाना बनाया है. जहां 4 स्टाफ समेत बीजेपी के महामंत्री राजेंद्र भण्ड़ारी डेंगू की चपेट में आ गए हैं.

राजपुर विधायक खजान दास ने बताया कि देहरादून में जिस तरह से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, इसे देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी सभी चिकित्सकों और प्रबंधन कमेटियों को डेंगू को कंट्रोल करने के सख्त निर्देश दिए हैं.

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. के. पी. जोशी ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिये शरीर के इम्यून सिस्टम को बढ़ाने की जरुरत है. साथ ही बताया कि मरीजों को अपनी डाइट में प्रोटीन की सही मात्रा लेनी चाहिए. ताकि शरीर की इम्युनिटी बढ़ने के साथ एंटीबॉडीज को भी बढ़ाया जा सके. ऐसा करने पर मरीज का शरीर डेंगू से लड़ने में सक्षम हो सकता है.

ये भी पढ़े: परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल होंगी 300 नई बसें, मैदानी इलाकों में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

बता दें कि डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की 21 टीमें घर-घर जाकर जन जागरूकता अभियान चला रही है. देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में टीमों ने 20,000 से अधिक डेंगू लारवा नष्ट किए हैं. इसके बावजूद अस्पतालों में एलाइजा पॉजिटिव मरीजों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है.

देहरादून: प्रदेश में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. खासकर देहरादून में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां डेंगू से पीड़ित मरीजों की तादाद लगभग 800 पहुंच चुकी है. वहीं अब डेंगू मच्छर का कहर बीजेपी प्रदेश कार्यालय भी पहुंच गया है. जहां महामंत्री राजेंद्र भण्ड़ारी समेत 4 स्टाफ के लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचा डेंगू.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार घर-घर जाकर जन जागरूकता अभियान चला रही है. साथ ही सोर्स रिडक्शन, फागिंग और डेंगू लारवा नष्ट करने में भी लगी हुई है. वहीं अब डेंगू ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय को भी अपना निशाना बनाया है. जहां 4 स्टाफ समेत बीजेपी के महामंत्री राजेंद्र भण्ड़ारी डेंगू की चपेट में आ गए हैं.

राजपुर विधायक खजान दास ने बताया कि देहरादून में जिस तरह से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, इसे देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी सभी चिकित्सकों और प्रबंधन कमेटियों को डेंगू को कंट्रोल करने के सख्त निर्देश दिए हैं.

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. के. पी. जोशी ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिये शरीर के इम्यून सिस्टम को बढ़ाने की जरुरत है. साथ ही बताया कि मरीजों को अपनी डाइट में प्रोटीन की सही मात्रा लेनी चाहिए. ताकि शरीर की इम्युनिटी बढ़ने के साथ एंटीबॉडीज को भी बढ़ाया जा सके. ऐसा करने पर मरीज का शरीर डेंगू से लड़ने में सक्षम हो सकता है.

ये भी पढ़े: परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल होंगी 300 नई बसें, मैदानी इलाकों में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

बता दें कि डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की 21 टीमें घर-घर जाकर जन जागरूकता अभियान चला रही है. देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में टीमों ने 20,000 से अधिक डेंगू लारवा नष्ट किए हैं. इसके बावजूद अस्पतालों में एलाइजा पॉजिटिव मरीजों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है.

Intro: देहरादून प्रदेश में डेंगू मच्छर कहर बढ़ता ही जा रहा है। खासकर राजधानी देहरादून में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता ही जा रहा है। डेंगू से पीड़ित मरीजों की तादाद 800 से ऊपर पहुंच चुकी है। अब डेंगू मच्छर के कहर से बीजेपी प्रदेश कार्यालय भी अछूता नहीं है। यह आलम तब है जब बीजेपी की सरकार उत्तराखंड की सत्ता संभाल रही है, और स्वास्थ्य महकमे का दायित्व खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह संभाल रहे हैं। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में महामंत्री समेत 4 स्टाफ कर्मियों को डेंगू की पुष्टि हुई है। जिसके बाद वे सभी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं


Body: दरअसल राजधानी देहरादून में डेंगू का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, डेंगू के बढ़ते केसेज़ सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम लगातार विभिन्न क्षेत्रों मे घर-घर जाकर जन जागरूकता अभियान, सोर्स रिडक्शन के अलावा फागिंग करवाने के साथ-साथ डेंगू लारवा नष्ट करने में लगी हुई है। लेकिन अब डेंगू मच्छर ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय को भी अपना निशाना बनाया है। जहां 4 स्टाफ कर्मियों समेत बीजेपी के महामंत्री डेंगू की चपेट में आ गए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार डेंगू की रोकथाम के लिए क्या उपाय कर रही है। राजपुर रोड विधायक खजान दास ने कहा कि देहरादून में जिस तरह से डेंगू का प्रकरण सामने आ रहा है इसे देखते हुए डेंगू को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी सभी चिकित्सकों और काल की प्रबंधन कमेटियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि इसकी रोकथाम के लिए मरीजों के प्रति जो जिम्मेदारी है उसे निभाने का काम करें। भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी महामंत्री समेत चार स्टाफ कर्मियों को डेंगू की पुष्टि हुई है, साथ ही यहां साफ सफाई करवाने को कहा गया है डेंगू की रोकथाम को लेकर निगम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहा है और क्षेत्रों में लगातार फॉकिंग करवा रहा है कुल मिलाकर डेंगू फिलहाल नियंत्रित स्थिति में है। बाईट- खजान दास, विधायक, राजपुर। विशेषज्ञ चिकित्सक डेंगू से बचाव के लिये शरीर के इम्यून सिस्टम को बढ़ाने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने कहा यदि अपनी डाइट में प्रोटीन की मात्रा ली जाए तो वह शरीर की इम्युनिटीको बढ़ाने के साथ ही एंटीबॉडीज को भी बढ़ाएगा, जिसके बाद उस व्यक्ति का शरीर डेंगू से लड़ने में सक्षम हो जायेगा। डॉ के पी जोशी, वरिष्ठ फिजिशियन


Conclusion: दरअसल डेंगू की बढ़ती संख्या को देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग की 21 टीमें घर-घर जाकर जन जागरूकता अभियान चला रही है इसी कड़ी में लोगों के घरों में पानी जमा होने के कारण डेंगू के लारवा पाए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अनुसार देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में घर घर जाकर 20,000 से अधिक डेंगू लारवा नष्ट किए जा चुके हैं, उसके बावजूद अस्पतालों में एलाइजा पॉजिटिव मरीजों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। नोट- कृपया खजान दास राजपुर विधायक की बाइट मेल से उठाने का कष्ट करें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.