देहरादूनः उत्तराखंड में विवादों में रहने वाला कर्मकार कल्याण बोर्ड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इस बार सुर्खियों का कारण श्रमिकों के लिए खरीदी गई साइकिलें हैं. दरअसल देहरादून के हरबर्टपुर में हजारों साइकिलें श्रमिकों के लिए खरीदी गईं. लेकिन वह मजदूरों को नहीं बांटी गई. ऐसे में अब ये साइकिलें बारिश के इस मौसम में जंग खा रही हैं.
विवादों में रहने वाला कर्मकार कल्याण बोर्ड एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. श्रमिकों के लिए खरीदी गई हजारों साइकिलें बारिश में जंग खा रही है. हालांकि मामले के खुलासा के बाद अब कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव मधु नेगी की तरफ से जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जानकारी के तहत एक दिन पहले ही कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने इन साइकिलों के खुले में रखे होने एवं जंग खाने की बात को उजागर किया था. जिसके बाद अब उत्तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव मधु नेगी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः गणेश गोदियाल की ग्रेड-पे और DA ओपन करने की मांग, कहा- नींद में है सरकार
ईटीवी भारत से बात करते हुए मधु नेगी ने कहा कि यह साइकिलें दीप्ति सिंह के सचिव रहते खरीदी गई थी. उसके बाद से ही बोर्ड स्तर पर कोई बैठक ना होने के कारण श्रमिकों को साइकिलें बांटी नहीं जा सकी. ऐसे में इस बात की जांच की जाएगी कि जब यह साइकिलें खरीदी गई तब श्रमिकों को क्यों नहीं बांटी गई.