मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी और आसपास का क्षेत्र अपनी हरियाली के लिए जाने जाते हैं. लेकिन कुछ लोग इस हरियाली हो नष्ट करने का काम कर रहे हैं. मसूरी-कैंपटी मार्ग पर मुख्य मार्ग के नीचे बांज के पेड़ों का बड़ी संख्या में कटान किया गया है.
मसूरी में किसी व्यक्ति ने छोटे-बड़े करीब 100 से अधिक पेड़ काटे हैं. बता दें, बांज प्रतिबंधित प्रजाति में शामिल है. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग जांच में जुट गया है.
पढे़ं- सांसद अजय भट्ट ने नानकमत्ता गुरुद्वारा क्षेत्र को विकसित करने की उठाई मांग
डीएफओ कहकशां नसीम ने कहा कि जिसने भी इन पेड़ों को काटा है, उसे बख्शा नहीं जायेगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि तत्काल मौके पर जाकर जांच करें और दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करें.