ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सीमा क्षेत्र विकास योजना के संबंध में मुख्य सचिव ने ली बैठक - कोल्ड स्टोरेज

मुख्यमंत्री सीमा क्षेत्र विकास योजना के संबंध में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक ली. इस दौरान विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई.

Chief Secretary Omprakash
मुख्य सचिव ओमप्रकाश
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 9:43 PM IST

देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को मुख्यमंत्री सीमा क्षेत्र विकास योजना के संबंध में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में मुख्य सचिव ने संपर्क मार्ग, पुल निर्माण, लघु उद्यमों एवं ग्रोथ सेंटर्स के लिए मशीनों की स्थापना, क्लस्टर के आधार पर कृषि आदान-प्रदान यंत्र वितरण, स्मार्ट क्लासेज, कोल्ड स्टोरेज एवं पॉलीहाउस निर्माण जैसी विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई.

इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के 05 जनपदों के 09 सीमांत विकासखंडों में रह रहे परिवारों को मूलभूत सुविधाओं के साथ ही आजीविका एवं स्वरोजगार के बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना है.

इस योजना के तहत 10 से 50 किमी. पर अवस्थित गावों को आच्छादित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों से पलायन रोकना एवं रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए इसमें ऐसी योजनाओं को शामिल किया जाए, जिनसे इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को अधिकतम रोजगार उपलब्ध हो सके.

पढ़ें- नयार वैली फेस्टिवल: कोरोना दौर में देश का पहला मेगा इवेंट, तस्वीरों में देखें नजारा

बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना के माध्यम से आजीविका पर अधिक फोकस किया जाए. साथ ही कौशल विकास प्रशिक्षण, ग्रोथ सेंटर्स, फार्म मशीनरी बैंक, स्वयं सहायता समूहों आदि के विकास पर भी फोकस किया जाना चाहिए.

देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को मुख्यमंत्री सीमा क्षेत्र विकास योजना के संबंध में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में मुख्य सचिव ने संपर्क मार्ग, पुल निर्माण, लघु उद्यमों एवं ग्रोथ सेंटर्स के लिए मशीनों की स्थापना, क्लस्टर के आधार पर कृषि आदान-प्रदान यंत्र वितरण, स्मार्ट क्लासेज, कोल्ड स्टोरेज एवं पॉलीहाउस निर्माण जैसी विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई.

इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के 05 जनपदों के 09 सीमांत विकासखंडों में रह रहे परिवारों को मूलभूत सुविधाओं के साथ ही आजीविका एवं स्वरोजगार के बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना है.

इस योजना के तहत 10 से 50 किमी. पर अवस्थित गावों को आच्छादित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों से पलायन रोकना एवं रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए इसमें ऐसी योजनाओं को शामिल किया जाए, जिनसे इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को अधिकतम रोजगार उपलब्ध हो सके.

पढ़ें- नयार वैली फेस्टिवल: कोरोना दौर में देश का पहला मेगा इवेंट, तस्वीरों में देखें नजारा

बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना के माध्यम से आजीविका पर अधिक फोकस किया जाए. साथ ही कौशल विकास प्रशिक्षण, ग्रोथ सेंटर्स, फार्म मशीनरी बैंक, स्वयं सहायता समूहों आदि के विकास पर भी फोकस किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.