देहरादूनः झूठा मुकदमा दर्ज कराकर फरार चल रहे आरोपियों के घर पर पुलिस ने ढोल बजवाकर मुनादी कराई. साथ ही आरोपियों की संपत्ति की कुर्की से संबंधित नोटिस आरोपियों के घर पर चस्पा किए. इस मामले में अब तक दो आरोपी पति पत्नी को थाना रायपुर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
दरअसल, बीती 6 फरवरी को मोबिन अहमद निवासी भगत सिंह कॉलोनी ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 6 फरवरी को असद खान निवासी वाणी विहार बिना अनुमति के अवैध तमंचा लेकर उसके घर में घुसा और गाली गलौज के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा. साथ ही बताया कि असद को उन्होंने घर पर पकड़ रखा है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की.
![Police Paste Notice on House of Absconding Accused](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-10-2023/19898937_kurki.png)
वहीं, 6 फरवरी को ही दूसरे पक्ष के शाहिद अहमद निवासी भगत सिंह कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मोबिन, मोइनुद्दीन, शायदा पत्नी मोबिन और अन्य लोगों ने पीड़ित के बेटे असद खान को जबरदस्ती रास्ता रोककर उसे अपने घर में बंदी बना रखा है. साथ ही कहा कि उसके साथ मारपीट और गाली गलौज भी की गई है. उसे तमंचा दिखाकर झूठे केस में फंसाया जा रहा है. लिहाजा, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया और छानबीन में जुटी.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में नशे में धुत होकर लोन रिकवरी करने पहुंच गया बैंक अधिकारी, पुलिस ने किया चालान
थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि मुकदमे की निष्पक्ष जांच के आधार पर निस्तारण करने के लिए दो टीमें गठित की गई. पुलिस की टीम ने जांच में पाया कि मोबिन उसकी पत्नी शायदा, मुजाहिद, नाजमीन और नईम आदि ने षडयंत्र के तहत शाहिद अहमद के बेटे असद को झूठे केस में फंसाने की रंजिश रखते हुए अवैध तमंचा दिखवाकर झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया था. जिस कारण मोबिन की ओर से दर्ज कराए मुकदमे को खत्म किया गया और 5 अक्टूबर को आरोपी पति पत्नी मोबिन और शायदा को गिरफ्तार किया गया.
![Police Paste Notice on House of Absconding Accused](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-10-2023/19898937_kurki-2.png)
वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी गई, लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने आरोपी मुजाहिद, नाजमीन और नईम की गिरफ्तारी व संपत्ति कुर्की के लिए न्यायालय से कुर्की की उद्घोषणा हासिल की. इसके तहत आज आरोपियों के घर पर संपत्ति कुर्की से संबंधित नोटिस चस्पा किया गया. साथ ही आरोपियों के घर और आसपास ढोल बजाकर मुनादी कराई गई.