विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर थाना क्षेत्र में छापा मारने पहुंची आबकारी विभाग की टीम को उल्टे पांव भागना पड़ा. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. जिन लोगों पर आबकारी विभाग की टीम के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है, उन्होंने उल्टा आबकारी विभाग पर ही गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आबकारी विभाग की टीम ने महिला को जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया था, जिसके बाद ही ये सारा विवाद हुआ. इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है.
![vikasnagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-09-2023/19453047_thum55.png)
जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि उदयाबाग इलाके में स्थित एक घर में अवैध शराब बेची जा रही है. आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर संजय अपनी टीम के साथ घर में छापा मारने पहुंचे तो वहीं पर बवाल हो गया. स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग की टीम के साथ बहस की. बात तू-तू-मैं-मैं तक पहुंच गई थी.
पढ़ें- WATCH: ट्रक के नीचे आते-आते बचे बाइक सवार मां-बेटा, पुलिस की मुस्तैदी से बची जान
दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि आबकारी विभाग की टीम ने वहां से खाली हाथ निकलना ही बेहतर समझा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट कर रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद मामला शांत हो सका. पुलिस आबकारी विभाग की टीम को अपने साथ लेकर आ गई.
![vikasnagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-09-2023/19453047_thum5555lkj55.png)
इस मामले में आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर संजय ने विकासनगर कोतवाली में तहरीर भी दी है, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र (पुत्र मुन्ना लाल) और चांदनी (पत्नी धर्मेंद्र कुमार निवासी उदयबाग विकासनगर) पर छापेमारी कार्रवाई के दौरान गाली गलौज व मारपीट करने साथ ही सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें- Tiger की सबसे बड़ी खाल के साथ तीन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली तक फैला था Wildlife trafficking का जाल
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस बारे में आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर संजय का कहना है कि वो अपनी टीम के साथ चेकिंग करने गए थे, तभी कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की है.
वहीं, आरोपियों का आरोप है कि आबकारी विभाग टीम ने महिलाओं के साथ मारपीट है, जिस पर सब इंस्पेक्टर आबकारी संजय का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है, ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं.