ETV Bharat / state

तारीख मुकर्रर होने के बाद भी नहीं हुआ निकाह, युवक का राज खुलते ही लड़की वालों के उड़े होश - Dehradun Patelnagar Kotwali

Dehradun Rape Case देहरादून में एक युवती ने एक युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपी पहले से शादीशुदा बताया जा रहा है. युवती को जब इस बात की भनक लगी तो वह सीधे कोतवाली पहुंची. जहां युवती ने आरोपी व उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2023, 10:27 AM IST

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोपी के घर वालों ने युवती के साथ रिश्ता भी कराया, लेकिन आरोपी पहले से शादीशुदा था. युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच तेज कर दी है.

युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि साल 2019 में उसकी फेसबुक के जरिए एक युवक से बातचीत हुई थी. दोनों की करीब 1 साल तक फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत होती रही. उसके बाद साल 2020 में युवक के घर वाले युवती के घर रिश्ता लेकर गए और उस समय वह विदेश में था. युवक की मां ने युवती को अंगूठी पहनाई और रिश्ता पक्का करके चले गए थे. साल 2023 में युवक सऊदी से वापस अपने घर आया और युवक के घर वालों ने 1 दिसंबर को उनके निकाह की तारीख तय कर दी थी.
पढ़ें-पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर छात्रा ने लगाया रेप का आरोप, अल्मोड़ा में केस दर्ज, NSUI ने किया निष्कासित

लेकिन तय तारीख पर निकाह नहीं किया तो युवती युवक के घर पहुंच गई. युवती के घर पहुंचने पर युवक के घर वालों ने 2 दिन का समय मांगा और कहा कि इसके बाद वह उसका निकाह कर देंगे. युवती का आरोप है कि उसके बाद युवक उसके घर आया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं. कुछ दिन बाद युवक के दोस्त ने युवक की शादी की फोटो युवती को भेजी और उसके बाद युवती थाने गई और आरोपी युवक सहित घर वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जिसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाया और वहां पर लड़के के परिवार वालों ने युवती के साथ समझौते का दबाव बनाया. कोतवाली पटेलनगर प्रभारी संजय कुमार ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोपी के घर वालों ने युवती के साथ रिश्ता भी कराया, लेकिन आरोपी पहले से शादीशुदा था. युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच तेज कर दी है.

युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि साल 2019 में उसकी फेसबुक के जरिए एक युवक से बातचीत हुई थी. दोनों की करीब 1 साल तक फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत होती रही. उसके बाद साल 2020 में युवक के घर वाले युवती के घर रिश्ता लेकर गए और उस समय वह विदेश में था. युवक की मां ने युवती को अंगूठी पहनाई और रिश्ता पक्का करके चले गए थे. साल 2023 में युवक सऊदी से वापस अपने घर आया और युवक के घर वालों ने 1 दिसंबर को उनके निकाह की तारीख तय कर दी थी.
पढ़ें-पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर छात्रा ने लगाया रेप का आरोप, अल्मोड़ा में केस दर्ज, NSUI ने किया निष्कासित

लेकिन तय तारीख पर निकाह नहीं किया तो युवती युवक के घर पहुंच गई. युवती के घर पहुंचने पर युवक के घर वालों ने 2 दिन का समय मांगा और कहा कि इसके बाद वह उसका निकाह कर देंगे. युवती का आरोप है कि उसके बाद युवक उसके घर आया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं. कुछ दिन बाद युवक के दोस्त ने युवक की शादी की फोटो युवती को भेजी और उसके बाद युवती थाने गई और आरोपी युवक सहित घर वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जिसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाया और वहां पर लड़के के परिवार वालों ने युवती के साथ समझौते का दबाव बनाया. कोतवाली पटेलनगर प्रभारी संजय कुमार ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.