ETV Bharat / state

हैलो मैं IPS अफसर बोल रहा हूं...जल्दी 6 डंपर गिट्टी-बजरी भिजवाएं, सुनते ही फूले पुलिस के हाथ पांव, फिर क्या हुआ पढ़िए

dehradun Police arrested fake IPS officer उत्तराखंड के देहरादून जिले में फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर होशियारी दिखाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. विकासनगर पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया है, जिसने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर चौकी प्रभारी को कॉल किया था, जिस कारण आज वो सलाखों के पीछे पहुंच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 13, 2023, 4:45 PM IST

विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में मजेदार मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर पुलिस चौकी में फोन किया और चौकी प्रभारी से अवैध खनन में साथ देने को कहा. हालांकि चौकी प्रभारी को व्यक्ति पर कुछ संदेह हुआ, जिसके बाद उसने मामले की जांच की तो फोन करने वाला व्यक्ति कोई आईपीएस अधिकारी नहीं था, बल्कि गारमेंट व हैंडीक्राफ्ट का व्यापारी निकाला, जिसे पुलिस ने कैनाल रोड देहरादून से गिरफ्तार किया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में उत्तराखंड-हिमाचल बॉर्डर पर कुल्हान पुलिस चौकी है. कुल्हान पुलिस चौकी के प्रभारी प्रवीण सैनी के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया. उस व्यक्ति ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताया और कहा कि पौंटा साहिब हिमाचल की ओर पांच से छह डंपर अवैध प्रतिबंधित खनन सामग्री गिट्टी और धुली बजरी भिजवाएं.
पढ़ें- जमानत पर रिहा स्मैक तस्कर लगा पुलिस के हाथ, लूट मामले का भी हुआ खुलासा

चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी को फोन करने वाले व्यक्ति पर कुछ संदेह हुआ. उन्होंने जिस नंबर से फोन आया था, उसका आईडी चेक कराई तो वो किसी और के नाम की निकली. इसी के आधार पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की.

मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी को कैनाल रोड देहरादून से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस को एक कार भी बरामद हुई, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया. आरोपी के पास से पुलिस को दो मोबाइल मिले, जिसमें से एक मोबाइल का इस्तेमाल वो फर्जी आईपीएस अधिकारी के तौर पर करता था और उसी नंबर से लोगों को गलत काम के लिए कॉल किया करता था.
पढ़ें- ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नात तारिक अनवर पुत्र स्वर्गीय जियाउद्दीन निवासी निवासी थाना फेनारा जिला ईस्ट चंपारण बिहार बताया, जो वर्तमान में दिल्ली में रहता है. आरोपी दिल्ली में गारमेंट्स व हैंडीक्राफ्ट का कारोबार करता है. कैनाल रोड देहरादून में उसने अपनी पत्नी के नाम पर जमीन खरीद रखी है, जहां निर्माण कार्य चल रहा है.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे हिमाचल से आने वाली धुली बजरी की जरूरत थी, लेकिन हिमाचल बॉर्डर पर ज्यादा सख्ती के कारण हिमाचल के पौंटा साहिब से धुली बजरी नहीं मिल पा रही थी. इस कारण उसने विभाग का एक बड़ा अधिकारी बनकर धुली बजरी को मंगवाने की योजना बनाई. हालांकि उसका ये आइडिया उल्टा पड़ गया और आज वो सालाखों के पीछे पहुंच गया.

विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में मजेदार मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर पुलिस चौकी में फोन किया और चौकी प्रभारी से अवैध खनन में साथ देने को कहा. हालांकि चौकी प्रभारी को व्यक्ति पर कुछ संदेह हुआ, जिसके बाद उसने मामले की जांच की तो फोन करने वाला व्यक्ति कोई आईपीएस अधिकारी नहीं था, बल्कि गारमेंट व हैंडीक्राफ्ट का व्यापारी निकाला, जिसे पुलिस ने कैनाल रोड देहरादून से गिरफ्तार किया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में उत्तराखंड-हिमाचल बॉर्डर पर कुल्हान पुलिस चौकी है. कुल्हान पुलिस चौकी के प्रभारी प्रवीण सैनी के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया. उस व्यक्ति ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताया और कहा कि पौंटा साहिब हिमाचल की ओर पांच से छह डंपर अवैध प्रतिबंधित खनन सामग्री गिट्टी और धुली बजरी भिजवाएं.
पढ़ें- जमानत पर रिहा स्मैक तस्कर लगा पुलिस के हाथ, लूट मामले का भी हुआ खुलासा

चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी को फोन करने वाले व्यक्ति पर कुछ संदेह हुआ. उन्होंने जिस नंबर से फोन आया था, उसका आईडी चेक कराई तो वो किसी और के नाम की निकली. इसी के आधार पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की.

मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी को कैनाल रोड देहरादून से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस को एक कार भी बरामद हुई, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया. आरोपी के पास से पुलिस को दो मोबाइल मिले, जिसमें से एक मोबाइल का इस्तेमाल वो फर्जी आईपीएस अधिकारी के तौर पर करता था और उसी नंबर से लोगों को गलत काम के लिए कॉल किया करता था.
पढ़ें- ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नात तारिक अनवर पुत्र स्वर्गीय जियाउद्दीन निवासी निवासी थाना फेनारा जिला ईस्ट चंपारण बिहार बताया, जो वर्तमान में दिल्ली में रहता है. आरोपी दिल्ली में गारमेंट्स व हैंडीक्राफ्ट का कारोबार करता है. कैनाल रोड देहरादून में उसने अपनी पत्नी के नाम पर जमीन खरीद रखी है, जहां निर्माण कार्य चल रहा है.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे हिमाचल से आने वाली धुली बजरी की जरूरत थी, लेकिन हिमाचल बॉर्डर पर ज्यादा सख्ती के कारण हिमाचल के पौंटा साहिब से धुली बजरी नहीं मिल पा रही थी. इस कारण उसने विभाग का एक बड़ा अधिकारी बनकर धुली बजरी को मंगवाने की योजना बनाई. हालांकि उसका ये आइडिया उल्टा पड़ गया और आज वो सालाखों के पीछे पहुंच गया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.