देहरादून: पुलिस द्वारा फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान छेड़ा गया है. इसी कड़ी में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश में पुलिस कई शहरों की खाक छान रही थी.
एक साल से फरार दो आरोपियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारी की गई हो. नकबजनी में एक साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने नजीबाबाद गिरफ्तार किया. वहीं थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने बलात्कार और पॉक्सो एक्ट में एक साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया. एसएसपी ने वांछित और इनामी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
पढ़ें-बागेश्वर पुलिस ने फरार इनामी बदमाश को मध्य प्रदेश से दबोचा, संपत्ति हो चुकी कुर्क
जिसके तहत थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने वांछित और इनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा साल 2022 में नकबजनी में मुकदमा पंजीकृत में एक साल से अधिक समय से वांछित चल रहे आरोपी मोहम्मद कैफ को मछली बाजार नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मोहम्मद कैफ के खिलाफ एसएसपी द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें-26 साल से फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार, पूर्व सीएम का सचिव बन किया था फर्जीवाड़ा
वहीं दूसरे मामले में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने साल 2022 में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करीब एक साल वांछित चल रहे आरोपी अविनाश कुमार ठाकुर को गांधीनगर शाहदरा नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अविनाश कुमार ठाकुर के खिलाफ एसएसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया है कि एसएसपी के निर्देशन पर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.