ETV Bharat / state

ऋषिकेश के जंगलों में मिली युवती की जली हुई लाश, इलाके में मचा हड़कंप, फॉरेंसिक टीम ने जुटाये नमूने - मुनिकीरेती में युवती का जला हुआ शव मिला

Burnt body body of girl found in Rishikesh मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के ढालवाला से लापता हुई युवती का शव आज देहरादून रोड के जंगल से मिला है. प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 7:45 PM IST

ऋषिकेश के जंगलों में मिली युवती की जली हुई लाश

ऋषिकेश: देहरादून रोड के जंगल में मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के ढालवाला से लापता युवती का शव जली हुई अवस्था में मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, घटनास्थल पर हरिद्वार और देहरादून की फोरेंसिक टीम साक्ष्यों को जुटा रही. प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या से जुड़ा होना बताया जा रहा है.

जंगल में मिली युवती की जली लाश: बता दें कि शनिवार की सुबह मुनिकिरेती थाना पुलिस अपने क्षेत्र से लापता हुई 22 वर्षीय युवती की तलाश में देहरादून रोड के जंगलों में पहुंची. इसी दौरान पुलिस को एक जला हुआ शव दिखाई दिया. जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारिकों को दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने लापता युवती के परिजनों को मौके पर बुलाया.

4 दिसंबर को लापता हुई थी युवती: परिजनों ने शव की पहचान की. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. घटनास्थल पर काफी कुछ संदिग्ध दिखाई दिया, इसलिए देहरादून और हरिद्वार से फॉरेंसिक की टीम बुलाई गई. फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए काफी सारे नमूने एकत्रित कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि युवती का किसी युवक से प्रेम प्रसंग था. 4 दिसंबर को युवती घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली. उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. आज युवती का शव मिला है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी बाल संप्रेक्षण गृह की दो महिला कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, किशोरी को बाहर ले जाकर दुष्कर्म करवाने का आरोप

आत्महत्या का लग रहा मामला: नरेंद्र नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी स्मिता ममगाईं ने बताया युवती के लापता होने की सूचना परिजनों द्वारा 4 दिसंबर को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और फोन लोकेशन के आधार पर युवती की तलाश कर रही थी. इसी बीच आज युवती का शव जंगल से बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.

ये भी पढ़ें: महिला ने आयुष विभाग की अफसर बताकर युवक से ठगे ₹10 लाख, विधानसभा में नौकरी लगाने का दिया झांसा

ऋषिकेश के जंगलों में मिली युवती की जली हुई लाश

ऋषिकेश: देहरादून रोड के जंगल में मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के ढालवाला से लापता युवती का शव जली हुई अवस्था में मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, घटनास्थल पर हरिद्वार और देहरादून की फोरेंसिक टीम साक्ष्यों को जुटा रही. प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या से जुड़ा होना बताया जा रहा है.

जंगल में मिली युवती की जली लाश: बता दें कि शनिवार की सुबह मुनिकिरेती थाना पुलिस अपने क्षेत्र से लापता हुई 22 वर्षीय युवती की तलाश में देहरादून रोड के जंगलों में पहुंची. इसी दौरान पुलिस को एक जला हुआ शव दिखाई दिया. जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारिकों को दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने लापता युवती के परिजनों को मौके पर बुलाया.

4 दिसंबर को लापता हुई थी युवती: परिजनों ने शव की पहचान की. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. घटनास्थल पर काफी कुछ संदिग्ध दिखाई दिया, इसलिए देहरादून और हरिद्वार से फॉरेंसिक की टीम बुलाई गई. फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए काफी सारे नमूने एकत्रित कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि युवती का किसी युवक से प्रेम प्रसंग था. 4 दिसंबर को युवती घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली. उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. आज युवती का शव मिला है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी बाल संप्रेक्षण गृह की दो महिला कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, किशोरी को बाहर ले जाकर दुष्कर्म करवाने का आरोप

आत्महत्या का लग रहा मामला: नरेंद्र नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी स्मिता ममगाईं ने बताया युवती के लापता होने की सूचना परिजनों द्वारा 4 दिसंबर को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और फोन लोकेशन के आधार पर युवती की तलाश कर रही थी. इसी बीच आज युवती का शव जंगल से बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.

ये भी पढ़ें: महिला ने आयुष विभाग की अफसर बताकर युवक से ठगे ₹10 लाख, विधानसभा में नौकरी लगाने का दिया झांसा

Last Updated : Dec 16, 2023, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.