ETV Bharat / state

जमीन के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, 22 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार - देहरादून में 2 किलो 30 ग्राम अफीम बरामद

2 kg 30 grams opium recovered in Dehradun देहरादून में जमीन के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक अंतरराज्यीय तस्कर को 2 किलो 30 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 18, 2023, 10:35 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 10:43 PM IST

देहरादून: करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी आरोपी को क्लेमेंट टाउन पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन के फर्जी कागजात तैयार करके 4.50 करोड़ की धोखाधड़ी की थी. वहीं, दूसरे मामले में अंतरराज्यीय तस्कर को 2 किलो 30 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है.

17 मई को अशोक अग्रवाल निवासी लक्ष्मण झूला जिला पौड़ी गढ़वाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी समीर कामयाब द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर किसी और की विवादित भूमि को खुद की बताते हुए पीड़ित के साथ 11.5 करोड़ में भूमि का सौदा किया गया था और भूमि की रजिस्ट्री कराने की एवज में आरोपियों ने पीड़ित से 4.50 करोड़ रुपये लेकर हड़प लिए थे.

पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन में समीर कामयाब सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले में समीर कामयाब और रोहित पांडे को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और मामले में नामजद आरोपी धीरज पवार मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था. जिसके खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर एसएसपी ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

ये भी पढ़ें: देशभर में फैला उत्तराखंड की नकली दवाइयों का काला कारोबार‍, दून पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि फरार पांच हजार के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था. मुखबिर की सूचना पर आरोपी धीरज पवार को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुजफ्फरनगर में भी मुकदमें दर्ज हैं,जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है.

2 किलो 30 ग्राम अफीम बरामद: एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को हनुमान तिराहे के पास कालागढ़ से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से 2 किलो 30 ग्राम अफीम बरामद की गई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 22 लाख रुपये है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह अफीम बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: पुलभट्टा के अवैध मदरसे का संचालक गिरफ्तार, कश्मीर से लौटते ही पुलिस ने दबोचा, फंडिंग का लगाया जा रहा है पता

देहरादून: करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी आरोपी को क्लेमेंट टाउन पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन के फर्जी कागजात तैयार करके 4.50 करोड़ की धोखाधड़ी की थी. वहीं, दूसरे मामले में अंतरराज्यीय तस्कर को 2 किलो 30 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है.

17 मई को अशोक अग्रवाल निवासी लक्ष्मण झूला जिला पौड़ी गढ़वाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी समीर कामयाब द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर किसी और की विवादित भूमि को खुद की बताते हुए पीड़ित के साथ 11.5 करोड़ में भूमि का सौदा किया गया था और भूमि की रजिस्ट्री कराने की एवज में आरोपियों ने पीड़ित से 4.50 करोड़ रुपये लेकर हड़प लिए थे.

पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन में समीर कामयाब सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले में समीर कामयाब और रोहित पांडे को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और मामले में नामजद आरोपी धीरज पवार मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था. जिसके खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर एसएसपी ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

ये भी पढ़ें: देशभर में फैला उत्तराखंड की नकली दवाइयों का काला कारोबार‍, दून पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि फरार पांच हजार के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था. मुखबिर की सूचना पर आरोपी धीरज पवार को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुजफ्फरनगर में भी मुकदमें दर्ज हैं,जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है.

2 किलो 30 ग्राम अफीम बरामद: एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को हनुमान तिराहे के पास कालागढ़ से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से 2 किलो 30 ग्राम अफीम बरामद की गई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 22 लाख रुपये है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह अफीम बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: पुलभट्टा के अवैध मदरसे का संचालक गिरफ्तार, कश्मीर से लौटते ही पुलिस ने दबोचा, फंडिंग का लगाया जा रहा है पता

Last Updated : Oct 18, 2023, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.