ETV Bharat / state

महिलाओं को नकली नोटों की गड्डी दिखाकर आभूषण ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम - 2 accused arrested in fraud case

2 accused arrested in fraud case in Rishikesh नकली नोटों की गड्डी दिखाकर सोने के आभूषण ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्हें कोर्ट के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई भी की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2023, 6:07 PM IST

ऋषिकेश: नकली नोटों की गड्डी दिखाकर सोने के आभूषण ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से सोने की अंगूठी और दो चूड़ियां बरामद की गई हैं. फिलहाल आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है. साथ ही आरोपियों के पकड़े जाने से ऋषिकेश और राजधानी देहरादून में हुई दो वारदातों का खुलासा हो गया है.

आरोपी नकली नोटों की गड्डी दिखाकर करते थे ठगी: ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक 14 बिगहा निवासी हेमवती देवी 6 सितंबर को त्रिवेणी घाट पर घूमने के लिए गई थी. इसी दौरान अज्ञात ठगों ने नकली नोटों की गड्डी दिखाकर महिला से अंगूठी और चैन ठग ली. ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंची और अपनी आपबीती बताई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार की टीम ने आज जयराम आश्रम के निकट से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: इलाज कराकर लौट रहे घायल की हत्या करने वाले हमलावरों की तलाश जारी, मुकदमा दर्ज

दोनों आरोपियों ने कबूला था जुर्म: पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहन और अजय निवासी दिल्ली बताया है. साथ ही दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने वारदात में शामिल अपने तीसरे साथी रोहित का नाम भी उजागर किया है. वह अभी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ऋषिकेश में वारदात को अंजाम देने के बाद देहरादून में भी एक महिला से इसी प्रकार की ठगी की थी.

ये भी पढ़ें: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का पूर्व शाखा प्रबंधक 1 करोड़ से ज्यादा के लोन गबन में अरेस्ट, ऐसे किया था फ्रॉड

ऋषिकेश: नकली नोटों की गड्डी दिखाकर सोने के आभूषण ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से सोने की अंगूठी और दो चूड़ियां बरामद की गई हैं. फिलहाल आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है. साथ ही आरोपियों के पकड़े जाने से ऋषिकेश और राजधानी देहरादून में हुई दो वारदातों का खुलासा हो गया है.

आरोपी नकली नोटों की गड्डी दिखाकर करते थे ठगी: ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक 14 बिगहा निवासी हेमवती देवी 6 सितंबर को त्रिवेणी घाट पर घूमने के लिए गई थी. इसी दौरान अज्ञात ठगों ने नकली नोटों की गड्डी दिखाकर महिला से अंगूठी और चैन ठग ली. ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंची और अपनी आपबीती बताई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार की टीम ने आज जयराम आश्रम के निकट से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: इलाज कराकर लौट रहे घायल की हत्या करने वाले हमलावरों की तलाश जारी, मुकदमा दर्ज

दोनों आरोपियों ने कबूला था जुर्म: पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहन और अजय निवासी दिल्ली बताया है. साथ ही दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने वारदात में शामिल अपने तीसरे साथी रोहित का नाम भी उजागर किया है. वह अभी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ऋषिकेश में वारदात को अंजाम देने के बाद देहरादून में भी एक महिला से इसी प्रकार की ठगी की थी.

ये भी पढ़ें: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का पूर्व शाखा प्रबंधक 1 करोड़ से ज्यादा के लोन गबन में अरेस्ट, ऐसे किया था फ्रॉड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.