ETV Bharat / state

क्रिकेटर अभिमन्यु के घर हुई लूट में पुलिस के हाथ खाली, बेटी ने ट्रेस की I-Phone की लोकेशन - राजपुर रोड लूटकांड

अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक के यहां हुई करोड़ों की लूट मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. वहीं, एकेडमी संचालक की बेटी पल्लवी ने दिल्ली बैठे ही उत्तराखंड पुलिस का काम आसान कर दिया है.

देहरादून लूट
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 3:01 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 7:54 PM IST

देहरादून: राजपुर रोड स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक आरपी ईश्वरन के यहां हुई करोड़ों की लूट के मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं. हालांकि, पुलिस शहरभर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. उधर, पुलिस का काम आसान करते हुए एकेडमी संचालक की बेटी पल्लवी ने दिल्ली में बैठे-बैठे ही अपने पिता के घर से लूटे गए आईफोन-7 की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस को दी है. अभी तक की जांच पड़ताल और बयानों में विरोधाभास होने से मामला पुलिस की मुश्किलें बढ़ा रहा है. हालांकि, पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर जांच आगे बढ़ाई है.

बता दें, रविवार रात पश्चिम बंगाल क्रिकेट टीम के कैप्टन अभिमन्यु ईश्वरन के घर पड़ी डकैती के मामले का अभीतक खुलासा नहीं हो पाया है. जांच पड़ताल में पता चला है कि लूट के दौरान एक बदमाश ने कहा था कि वह उन्हें सालों से जानता है. कुछ साल पहले वह उनकी एकेडमी में एडमिशन के लिए आया था, लेकिन 5 लाख रुपये की फीस की वजह से उसका एडमिशन नहीं हो सका. उस बदमाश ने ईश्वरन से यह भी कहा कि वह उसके पूरे परिवार के बारे में जानता है. उसका बेटा कहां है यह भी जानता है. ऐसे में पुलिस लूट की वजह पुरानी रंजिश मान रही है.

पढ़ें- पश्चिम बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान अभिमन्यु के घर पर लूट, हथियार बंद बदमाशों ने दिया अंजाम

इस लूटकांड में पुलिस ने अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक ईश्वर की पत्नी बेल ईश्वरन, नौकर आनंद और भवान सहित बंगले में तैनात सुरक्षा गार्ड राजेंद्र के बयान भी दर्ज किए हैं. लेकिन कुछ बयानों में विरोधाभास की स्थिति होने पर पुलिस उलझती नजर आ रही है. इस मामले में पुलिस की 8 टीमें लगी हुई हैं.

देहरादून: राजपुर रोड स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक आरपी ईश्वरन के यहां हुई करोड़ों की लूट के मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं. हालांकि, पुलिस शहरभर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. उधर, पुलिस का काम आसान करते हुए एकेडमी संचालक की बेटी पल्लवी ने दिल्ली में बैठे-बैठे ही अपने पिता के घर से लूटे गए आईफोन-7 की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस को दी है. अभी तक की जांच पड़ताल और बयानों में विरोधाभास होने से मामला पुलिस की मुश्किलें बढ़ा रहा है. हालांकि, पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर जांच आगे बढ़ाई है.

बता दें, रविवार रात पश्चिम बंगाल क्रिकेट टीम के कैप्टन अभिमन्यु ईश्वरन के घर पड़ी डकैती के मामले का अभीतक खुलासा नहीं हो पाया है. जांच पड़ताल में पता चला है कि लूट के दौरान एक बदमाश ने कहा था कि वह उन्हें सालों से जानता है. कुछ साल पहले वह उनकी एकेडमी में एडमिशन के लिए आया था, लेकिन 5 लाख रुपये की फीस की वजह से उसका एडमिशन नहीं हो सका. उस बदमाश ने ईश्वरन से यह भी कहा कि वह उसके पूरे परिवार के बारे में जानता है. उसका बेटा कहां है यह भी जानता है. ऐसे में पुलिस लूट की वजह पुरानी रंजिश मान रही है.

पढ़ें- पश्चिम बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान अभिमन्यु के घर पर लूट, हथियार बंद बदमाशों ने दिया अंजाम

इस लूटकांड में पुलिस ने अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक ईश्वर की पत्नी बेल ईश्वरन, नौकर आनंद और भवान सहित बंगले में तैनात सुरक्षा गार्ड राजेंद्र के बयान भी दर्ज किए हैं. लेकिन कुछ बयानों में विरोधाभास की स्थिति होने पर पुलिस उलझती नजर आ रही है. इस मामले में पुलिस की 8 टीमें लगी हुई हैं.

Intro:summary- अभिमन्यु क्रिकेट अकैडमी संचालक के यहां हुई करोड़ों की लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली, घटना को अंजाम देने वाला बदमाश की एकेडमी संचालक से पुरानी रंजिश का अंदेशा, पुलिस का काम अभिमन्यु की बहन ने किया- सिंक्रोनाइज टेक्निक (आईफोन )के जरिए से घटना में लूटे गए मोबाइल फोन्स को खोज निकाला.


देहरादून राजपुर रोड स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक आरपी ईश्ववरन के यहां हुई करोड़ों की लूट मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। हालांकि पुलिस शहर भर के सीसीटीवी और क्राइम सिंह को दोहराने के साथ अलग-अलग जांच के बिंदुओं पर पड़ताल करने में जुटी है। इसके अलावा पीड़ित परिवार के लोगों के बयानों के आधार पर भी तफ्तीश जारी है। हालांकि अभी तक की जांच पड़ताल और बयानों में कई तरह के विरोधाभास होने से मामला कुछ पुलिस के लिए उलझन भरा नजर आ रहा है । मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जांच भी आगे बढ़ाई है।
उधर पुलिस का काम आसान करते हुए एकेडमी संचालक की बेटी अभिमन्यु की बहन पल्लवी ने दिल्ली बैठे ही अपने पिता के घर से लुटे गए 7 आईफोन की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस को दी.

घटना से जुड़ा कोई पहचान रखने वाला था सुराग

उधर अब तक की जांच पड़ताल में जानकारी सामने आई कि एकेडमी के संचालक आप ईश्ववरन से लूट घटना के दौरान एक बदमाश ने साफ तौर पर बातचीत करते हुए कहा कि वह उसे वर्षों से जानता है वह उसके अकैडमी में एडमिशन के लिए आया था.. लेकिन पांच लाख की फीस की वजह से उसका एडमिशन नहीं हो सका। इतना ही नहीं लूट कांड के उस बदमाश में ईश्ववरन से यह भी कहा कि वह उसके पूरे परिवार के बारे में जानता है उसका बेटा कहां है यह भी वह जानता है। ऐसे स्कूल जन्नबी फंसी है कि एकेडमी के संचालक के साथ किसी की पुरानी रंजिश हैं जिसकी वजह से भी घटना को अंजाम दिया गया हो। क्योंकि घटना वाले दिन के मुताबिक एकेडमी के संचालक के अनुसार पूरे डेढ़ घंटे तक तांडव मचाते हुए चारों बदमाश बिना मुँह में नकाब के ही घर में लूटपाट करते रहे।



Body:उधर करोड़ों के इस लूट कांड मामले में पुलिस की जांच में आठ टीमें लगी हुई है जो देहरादून से लेकर अन्य राज्य में नजर बनाई हुई है जहां एकेडमी परिवार से पहचान चाहने वाले रहते हैं।


अभिमन्यु की दिल्ली में बैठी बहन पल्लवी ने लूटे हुए 7 आईफोन खोज निकाला

लूट कांड घटना की रात बदमाशों में घर से करोड़ों का माल उड़ाने के साथ ही आरपी ईश्ववरन के बंगले कीमती 7 आईफोन मोबाइल भी अपने साथ ले जाने का काम किया था ऐसे में उन मोबाइल फोंस की भी लोकेशन ट्रेस करने में जहां पुलिस नाकाम रही.. तो वही पुलिस का काम आसान करते हुए एकेडमी संचालक के बेटे अभिमन्यु की बहन पल्लवी ने दिल्ली से ही अपने आईफोन केस (सिंक्रोनाइज टेक्निक) से बदमाशों के द्वारा लूटे गए फोन की लोकेशन को ट्रेस आउट किया। पलवी द्वारा बताए गए लोकेशन के अनुसार पुलिस टीम ने राजपुर रोड के स्कॉलर्स होम के आसपास से लुटे हुए सातों मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है।


Conclusion:घटना के दिन और घटना के बाद बयानों में विरोधाभास

उधर इस लूट कांड में पुलिस टीम ने अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक ईश्वर की पत्नी बेल ईश्ववरन, नौकर आनंद और भवान सहित बंगले में तैनात सुरक्षा गार्ड राजेंद्र के बयान भी दर्ज किए लेकिन कुछेक के बयानों में विरोधाभास की स्थिति होने पर पुलिस की उलझन कुछ बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल वारदात के दिन सुरक्षा गार्ड का घर में आने का समय कुछ और बताया गया था और घटना की एक दिन बाद सुरक्षा गार्ड राजेंद्र का समय कुछ और बताया गया। ऐसे में इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस इस असमंजस में भी बनी हुई है कि क्या कोई जानने वाला या पहचान वाला इस घटना के संबंध में जानता था।
Last Updated : Sep 24, 2019, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.