ETV Bharat / state

देहरादून: 5 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन - covid vaccine Dry run

प्रदेश में कोविड-19 के टीकाकरण के पूर्वाभ्यास की प्रक्रिया जारी है. कोविड-19 टीकाकरण के ड्राई रन की शुरुआत में आज सबसे पहले हर एक स्वास्थ्य केंद्र पर 25 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का अभ्यास किया जा रहा है.

dehradun
कोविड टीके का ड्राई रन शुरू
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 11:47 AM IST

Updated : Jan 2, 2021, 5:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण में है. इसी कड़ी में आज से कोविड-19 के टीकाकरण के पूर्वाभ्यास की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. कोविड-19 टीकाकरण के ड्राई रन की शुरुआत में सबसे पहले हर एक स्वास्थ्य केंद्र पर 25 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का अभ्यास किया जा रहा है. जिसमें टीकाकरण के सभी मानकों, सुरक्षा और चुनौतियों का आकलन किया जाएगा.

गौर हो कि देहरादून और आसपास के पांच अलग-अलग जगहों पर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. पहले चरण में टीकाकरण के लिए 94 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की सूची केंद्र को भेजी गई है.

पढ़ें- कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियां तेज, डोईवाला में हुआ मॉक ड्रिल

इसके अलावा टीकाकरण को लेकर अन्य तैयारियां भी की जा चुकी है, जिसमें सुरक्षा भंडारण और डेटाबेस तैयार करना एक बड़ी चुनौती है. वहीं, बड़े स्तर पर इसे कैसे पूरे राज्य में पहुंचाना है, इसकी भी तैयारी की जा चुकी हैं.

इन जगहों पर हो रहा ड्राई रन

  • गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय देहरादून.
  • राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय भोगपुर.
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानियावाला.
  • राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय रानीपोखरी.
  • शहरी स्वास्थ्य केंद्र खुदबुड़ा.

प्रदेश में कुल 317 कोल्ड चेन प्वाइंट्स बनाए जाएंगे, जबकि कोविड वैक्सीन का मुख्य केंद्र देहरादून में स्थापित किया जाएगा. दूसरी कैटेगरी के तहत रीजनल वैक्सीन सेंटर बनाए जाएंगे. जिसमें उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और श्रीनगर शामिल हैं. तीसरी चरण के तहत प्रदेश के 13 जिलों में डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर और चौथे चरण में 26 ब्लॉक टीकाकरण सेंटर्स तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा पांचवीं और आखिरी चरण में 274 कोल्ड चेन कलेक्शन प्वाइंट बनाए जाएंगे.

देहरादून: उत्तराखंड में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण में है. इसी कड़ी में आज से कोविड-19 के टीकाकरण के पूर्वाभ्यास की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. कोविड-19 टीकाकरण के ड्राई रन की शुरुआत में सबसे पहले हर एक स्वास्थ्य केंद्र पर 25 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का अभ्यास किया जा रहा है. जिसमें टीकाकरण के सभी मानकों, सुरक्षा और चुनौतियों का आकलन किया जाएगा.

गौर हो कि देहरादून और आसपास के पांच अलग-अलग जगहों पर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. पहले चरण में टीकाकरण के लिए 94 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की सूची केंद्र को भेजी गई है.

पढ़ें- कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियां तेज, डोईवाला में हुआ मॉक ड्रिल

इसके अलावा टीकाकरण को लेकर अन्य तैयारियां भी की जा चुकी है, जिसमें सुरक्षा भंडारण और डेटाबेस तैयार करना एक बड़ी चुनौती है. वहीं, बड़े स्तर पर इसे कैसे पूरे राज्य में पहुंचाना है, इसकी भी तैयारी की जा चुकी हैं.

इन जगहों पर हो रहा ड्राई रन

  • गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय देहरादून.
  • राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय भोगपुर.
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानियावाला.
  • राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय रानीपोखरी.
  • शहरी स्वास्थ्य केंद्र खुदबुड़ा.

प्रदेश में कुल 317 कोल्ड चेन प्वाइंट्स बनाए जाएंगे, जबकि कोविड वैक्सीन का मुख्य केंद्र देहरादून में स्थापित किया जाएगा. दूसरी कैटेगरी के तहत रीजनल वैक्सीन सेंटर बनाए जाएंगे. जिसमें उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और श्रीनगर शामिल हैं. तीसरी चरण के तहत प्रदेश के 13 जिलों में डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर और चौथे चरण में 26 ब्लॉक टीकाकरण सेंटर्स तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा पांचवीं और आखिरी चरण में 274 कोल्ड चेन कलेक्शन प्वाइंट बनाए जाएंगे.

Last Updated : Jan 2, 2021, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.