देहरादून: दून की सड़कों पर बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ दून पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया और कई लोगों के चालान काटे. पुलिस ने चेकिंग के दौरान कुल 377 वाहन सीज किए. 58 चौपहिया वाहन, 279 दोपहिया वाहन और 213 कोर्ट चालान किए. इसके अलावा बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले 1912 लोगों के चालान किए, जिनसे कुल 2 लाख 40 हजार का जुर्माना वसूला गया.
देहरादून में 62 लोगों के चालान
देहरादून की रायपुर और पटेलनगर पुलिस ने सड़कों पर बेवजह घूमने वाले 62 लोगों को पकड़कर थाने ले जाकर उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की. पुलिस ने चालान के बाद भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर सभी को छोड़ दिया. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने कहा कि बेवजह सड़कों पर घूमने वालों और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
देहरादून SSP का निरीक्षण
बुधवार को देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने आशारोड़ी चेकपोस्ट, निरंजनपुर मंडी क्षेत्र, हनुमान चौक और मोती बाजार आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि सड़कों पर बेवजह घूमने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ेंः कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में इजाफा, 24 घंटे में 118 मरीजों की मौत
हरिद्वार में वैक्सीनेशन सेंटर में दिक्कतें
हरिद्वार में 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रेमनगर आश्रम सहित कई वैक्सीनेशन सेंटरों में अव्यवस्थाओं के चलते पहले दिन ही हंगामा खड़ा हो गया था. जिसके बाद बुधवार को हरिद्वार सीएमओ एसके झा ने इन सेंटरों का निरीक्षण किया. सीएमओ ने प्रेमनगर आश्रम में बने वैक्सीनेशन सेंटर में स्वास्थ्य कर्मियों को तय समय और नियम के मुताबिक वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए.
धनौल्टी पुलिस ने निकाला मार्च
टिहरी के धनौल्टी में पुलिस कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन करा रही है. दूसरी तरफ उत्तराखंड पुलिस के 'मिशन हौसला' के तहत पुलिस कर्मी जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रहे हैं. इसके अलावा धनौल्टी थानाध्यक्ष की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने थत्यूड़ बाजार व पर्यटक स्थलों पर लोगों को जागरूक करते हुए सड़कों पर मार्च निकाला.
टिहरी डीएम का निरीक्षण
टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को जिले के दर्जनों वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया. डीएम ने टीकाकरण के इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तमाम व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के निर्देश दिए. इसके अलावा टीकाकरण साइट पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, सामाजिक दूरी व मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों और पुलिस विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.
पौड़ी CMO और DM ने किया कोविड वार रूम का निरीक्षण
पौड़ी सीएमओ और जिलाधिकारी ने कोविड वार रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार रूम में स्वास्थ्य विभाग पौड़ी के कर्मचारियों की ओर से किस तरह से कार्य किया जा रहा है, साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के साथ भी फोन में बात करके उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना. डीएम पौड़ी ने कहा कि समय-समय पर सभी स्थानों की मॉनिटरिंग करना आवश्यक है, ताकि सभी लोग सुचारू रूप से कार्य करते रहें.