देहरादून: अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक आरपी ईश्वरन के घर लूट के मामले में पकड़े गए सभी 6 आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस को आरोपियों की रिमांड शनिवार 10 बजे से मिलेगी. रिमांड के दौरान पुलिस सभी आरोपियों से आरटीओ कार्यालय में तैनात अधिकारी के घर 1 करोड़ 38 लाख रुपए की लूट समेत कई अन्य वारदातों की जानकारी जुटायेंगी.
पढ़ें- गजब: देहरादून में हो गई करोड़ों की लूट, लेकिन शिकायतकर्ता कोई नहीं
कई अन्य वारदातों का भी हो सकता है खुलासा
रिमांड के दौरान पुलिस सबसे पहले अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक के घर हुई लूट में शामिल दो अन्य फरार आरोपियों का बारे में जानकारी लेगी. इसके बाद पुलिस आरटीओ ऑफिस में तैनात अधिकारी के घर हुई लूट के बारे में जानकारी जुटाएगी. क्योंकि, इस गिरोह ने पुलिस को बताया कि करीब 4 महीने पहले इन्होंने देहरादून में आरटीओ अधिकारी के यहां 1 करोड़ 38 लाख रुपए की डकैती डाली थी, लेकिन उस अधिकारी ने आजतक इस वारदात की सूचना पुलिस को नहीं दी थी.
पढ़ें- अभिमन्यु एकेडमी लूटकांड: एक और गिरफ्तारी, सुनार ने कमीशन लेकर गलाया था सोना
इसके अलावा आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उनकी रॉडर पर शहर के कुछ नामी डॉक्टर भी थे. वहीं पुलिस को शक है कि इस गिरोह ने देहरादून में कई और बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था. जिनका खुलासा हो सकता है. जानकारी देते हुए देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि इस गिरोह ने आरटीओ अधिकारी और डॉक्टरों के घर लूटपाट करने की बात कही थी. ऐसे में पूछताछ को दौरान पुलिस सभी कड़ियों को जोड़ने की तैयारी कर रही है. ताकि सभी मामलों की तह तक पहुंचा जा सके.