देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में एक दंपति ने एक बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. दंपति का आरोप है कि उन्होंने जिस फ्लैट के लिए पैसे दिए थे वो उन्हें नहीं दिया गया है.
यह है पूरा मामला
अपर सारथी विहार के रहने वाले रोहित कुमार ने 2019 में धोरणखास स्थित खैर डेवलपर्स के प्रोजेक्ट में तीन बेडरूम का फ्लैट बुक कराया था. लेकिन बुकलेट में दिखाए गए फ्लैट से उन्हें अलग फ्लैट दिया गया.
जब रोहित ने जब इसका विरोध किया और अपने दिए गए साढ़े 13 लाख रुपये वापस मांगे तो बिल्डर ने रोहित को चेक दे दिया. लेकिन जब चेक बाउंस हुए तो रोहित को बिल्डर की मंशा पर संदेह हुआ और पुलिस में जाकर उन्होंने बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
पढ़ें: कुंभ फर्जी कोरोना टेस्ट पर AAP का हल्लाबोल, गुरुवार को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
राजपुर थाना प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि चेक बाउंस होने के बाद रोहित कुमार की शिकायत के आधार पर डेवलपर्स की संचालक मोनिका अधलखा और गगन अधलखा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.