ETV Bharat / state

खुशखबरी: इस महीने के अंत तक निगम कर्मचारियों को तनख्वाह मिलने की उम्मीद

उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही कर्मचारियों को इस महीने के अंत तक दो माह का और वेतन मिलने की उम्मीद है.

Uttarakhand Transport Corporation
उत्तराखंड परिवहन निगम
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 8:42 PM IST

देहरादून: परिवहन निगम कर्मचारियों को दीपावली त्योहार से पहले एक माह का वेतन मिलने के बाद अब इस महीने के अंत तक दो माह का और वेतन मिलने की उम्मीद है. कर्मचारियों को वेतन दिए जाने को लेकर रोडवेज के एमडी ने राज्य सरकार से ₹79.23 करोड़ की मांग की थी, जिस पर उत्तराखंड शासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह जुलाई से सितंबर माह के बीच रोडवेज बसों के कम संचालन की भरपाई के लिए ₹24.72 करोड़ देगी. तो वहीं, 27 नवंबर तक परिसंपत्तियों के बंटवारे के एवज में उत्तर प्रदेश परिवहन, उत्तराखंड परिवहन को ₹27.63 करोड़ देने की उम्मीद है.

परिवहन निगम की संपत्ति बंटवारे को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संपत्ति बंटवारे के एवज में 27 नवंबर तक धनराशि देने पर सहमति जताई है. ऐसे में अगर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम 27 नवंबर तक उत्तराखंड परिवहन निगम को ₹27.63 करोड़ दे देती है और उत्तराखंड सरकार से मिलने वाले ₹24.27 करोड़ को मिलाकर रोडवेज कर्मचारियों को दो माह का वेतन आसानी से दिया जा सकेगा. अब रोडवेज कर्मचारियों में एक आस जगी है कि जल्द से जल्द उत्तराखंड सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार परिवहन निगम को यह धनराशि दे, ताकि उन्हें दो महीने का भुकतान हो सके.

पढ़ें- इतिहास में पहली बार: वियतनाम के जेंटलमैन कैडेट्स की पीपिंग सेरेमनी समय से पहले आयोजित

बता दें, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की ओर से वेतन न मिलने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. इस पर सुनवाई हुई है. वहीं, कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों को वेतन न मिलने और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह 27 नवंबर तक यह रकम उत्तराखंड रोडवेज को उपलब्ध करा देगी. साथ ही बताया कि अभी कर्मचारियों को चार महीने का वेतन नहीं मिल पाया है, लेकिन उत्तराखंड सरकार और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से पैसा आने के बाद सभी कर्मचारियों के लिए दो माह के वेतन की राह आसान हो जाएगी.

देहरादून: परिवहन निगम कर्मचारियों को दीपावली त्योहार से पहले एक माह का वेतन मिलने के बाद अब इस महीने के अंत तक दो माह का और वेतन मिलने की उम्मीद है. कर्मचारियों को वेतन दिए जाने को लेकर रोडवेज के एमडी ने राज्य सरकार से ₹79.23 करोड़ की मांग की थी, जिस पर उत्तराखंड शासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह जुलाई से सितंबर माह के बीच रोडवेज बसों के कम संचालन की भरपाई के लिए ₹24.72 करोड़ देगी. तो वहीं, 27 नवंबर तक परिसंपत्तियों के बंटवारे के एवज में उत्तर प्रदेश परिवहन, उत्तराखंड परिवहन को ₹27.63 करोड़ देने की उम्मीद है.

परिवहन निगम की संपत्ति बंटवारे को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संपत्ति बंटवारे के एवज में 27 नवंबर तक धनराशि देने पर सहमति जताई है. ऐसे में अगर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम 27 नवंबर तक उत्तराखंड परिवहन निगम को ₹27.63 करोड़ दे देती है और उत्तराखंड सरकार से मिलने वाले ₹24.27 करोड़ को मिलाकर रोडवेज कर्मचारियों को दो माह का वेतन आसानी से दिया जा सकेगा. अब रोडवेज कर्मचारियों में एक आस जगी है कि जल्द से जल्द उत्तराखंड सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार परिवहन निगम को यह धनराशि दे, ताकि उन्हें दो महीने का भुकतान हो सके.

पढ़ें- इतिहास में पहली बार: वियतनाम के जेंटलमैन कैडेट्स की पीपिंग सेरेमनी समय से पहले आयोजित

बता दें, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की ओर से वेतन न मिलने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. इस पर सुनवाई हुई है. वहीं, कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों को वेतन न मिलने और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह 27 नवंबर तक यह रकम उत्तराखंड रोडवेज को उपलब्ध करा देगी. साथ ही बताया कि अभी कर्मचारियों को चार महीने का वेतन नहीं मिल पाया है, लेकिन उत्तराखंड सरकार और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से पैसा आने के बाद सभी कर्मचारियों के लिए दो माह के वेतन की राह आसान हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.