ETV Bharat / state

कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में मामले बढ़कर 40, देहरादून में सबसे ज्यादा मरीज

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं. राजधानी देहरादून में 1 साल के बच्चे में कोरोना संक्रमण पाया गया है. वहीं, दूसरे मामले में एक महिला सैन्य अधिकारी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

Uttarakhand Corona Tracker
Uttarakhand Corona Tracker
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 9:31 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 8:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के तीन नए संक्रमित सामने आए हैं, जिसमें दो राजधानी देहरादून और एक मामला नैनीताल का है. वहीं, अब तक प्रदेश में 9 मरीज कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 से बढ़कर 40 हो गई है.

शुक्रवार को राजधानी देहरादून में 1 साल के बच्चे में कोरोना संक्रमण पाया गया है. प्रदेश में किसी बच्चे के कोरोना संक्रमित होने का यह पहला मामला है. बच्चे के पिता को भी कोरोना संक्रमण है. पिता का इलाज पहले ही दून मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बताया जा रहा है कि वो निजामुद्दीन मरकज से लौटकर आया था. हालांकि संक्रमित बच्चे की मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कम उम्र के चलते बच्चे के साथ अस्पताल में मां को भी रखा जाएगा.

वहीं, दूसरे मामले में एक महिला सैन्य अधिकारी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा कि यह महिला अधिकारी दूसरे राज्य से ट्रेनिंग लेकर देहरादून लौटी है. अभी तक यह महिला अधिकारी अपने कैंट स्थित आवास पर ही क्वारंनटाइन थी. अब महिला का इलाज मिलिट्री हॉस्पिटल में होगा.

पढ़ें- कोरोना: सीएम और शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया एकाउंट पर बदली प्रोफाइल फोटो, मुंह ढंकने के लिये किया प्रेरित

कोरोना का तीसरा मरीज रामनगर में मिला है. रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि 2 दिन पूर्व रामनगर से 20 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 17 की आज रिपोर्ट आई. रिपोर्ट में 16 नेगेटिव व एक पॉजिटिव का केस आया. पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति यूपी मुरादाबाद का रहने वाला है, उसे रामनगर बड़ी मस्जिद में क्वारंटाइन किया गया था. व्यक्ति के संपर्क में आये सभी लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.

Uttarakhand Corona Tracker
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर

राज्य में कोरोना के ताजा आंकड़े

जिलामरीजों की संख्यास्वस्थ
देहरादून2008
हरिद्वार05--
नैनीताल09--
उधम सिंहन नगर04--
पौड़ी0101
अल्मोड़ा01--

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के तीन नए संक्रमित सामने आए हैं, जिसमें दो राजधानी देहरादून और एक मामला नैनीताल का है. वहीं, अब तक प्रदेश में 9 मरीज कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 से बढ़कर 40 हो गई है.

शुक्रवार को राजधानी देहरादून में 1 साल के बच्चे में कोरोना संक्रमण पाया गया है. प्रदेश में किसी बच्चे के कोरोना संक्रमित होने का यह पहला मामला है. बच्चे के पिता को भी कोरोना संक्रमण है. पिता का इलाज पहले ही दून मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बताया जा रहा है कि वो निजामुद्दीन मरकज से लौटकर आया था. हालांकि संक्रमित बच्चे की मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कम उम्र के चलते बच्चे के साथ अस्पताल में मां को भी रखा जाएगा.

वहीं, दूसरे मामले में एक महिला सैन्य अधिकारी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा कि यह महिला अधिकारी दूसरे राज्य से ट्रेनिंग लेकर देहरादून लौटी है. अभी तक यह महिला अधिकारी अपने कैंट स्थित आवास पर ही क्वारंनटाइन थी. अब महिला का इलाज मिलिट्री हॉस्पिटल में होगा.

पढ़ें- कोरोना: सीएम और शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया एकाउंट पर बदली प्रोफाइल फोटो, मुंह ढंकने के लिये किया प्रेरित

कोरोना का तीसरा मरीज रामनगर में मिला है. रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि 2 दिन पूर्व रामनगर से 20 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 17 की आज रिपोर्ट आई. रिपोर्ट में 16 नेगेटिव व एक पॉजिटिव का केस आया. पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति यूपी मुरादाबाद का रहने वाला है, उसे रामनगर बड़ी मस्जिद में क्वारंटाइन किया गया था. व्यक्ति के संपर्क में आये सभी लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.

Uttarakhand Corona Tracker
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर

राज्य में कोरोना के ताजा आंकड़े

जिलामरीजों की संख्यास्वस्थ
देहरादून2008
हरिद्वार05--
नैनीताल09--
उधम सिंहन नगर04--
पौड़ी0101
अल्मोड़ा01--
Last Updated : Apr 17, 2020, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.