देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के तीन नए संक्रमित सामने आए हैं, जिसमें दो राजधानी देहरादून और एक मामला नैनीताल का है. वहीं, अब तक प्रदेश में 9 मरीज कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 से बढ़कर 40 हो गई है.
शुक्रवार को राजधानी देहरादून में 1 साल के बच्चे में कोरोना संक्रमण पाया गया है. प्रदेश में किसी बच्चे के कोरोना संक्रमित होने का यह पहला मामला है. बच्चे के पिता को भी कोरोना संक्रमण है. पिता का इलाज पहले ही दून मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बताया जा रहा है कि वो निजामुद्दीन मरकज से लौटकर आया था. हालांकि संक्रमित बच्चे की मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कम उम्र के चलते बच्चे के साथ अस्पताल में मां को भी रखा जाएगा.
वहीं, दूसरे मामले में एक महिला सैन्य अधिकारी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा कि यह महिला अधिकारी दूसरे राज्य से ट्रेनिंग लेकर देहरादून लौटी है. अभी तक यह महिला अधिकारी अपने कैंट स्थित आवास पर ही क्वारंनटाइन थी. अब महिला का इलाज मिलिट्री हॉस्पिटल में होगा.
कोरोना का तीसरा मरीज रामनगर में मिला है. रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि 2 दिन पूर्व रामनगर से 20 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 17 की आज रिपोर्ट आई. रिपोर्ट में 16 नेगेटिव व एक पॉजिटिव का केस आया. पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति यूपी मुरादाबाद का रहने वाला है, उसे रामनगर बड़ी मस्जिद में क्वारंटाइन किया गया था. व्यक्ति के संपर्क में आये सभी लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.
राज्य में कोरोना के ताजा आंकड़े
जिला | मरीजों की संख्या | स्वस्थ |
देहरादून | 20 | 08 |
हरिद्वार | 05 | -- |
नैनीताल | 09 | -- |
उधम सिंहन नगर | 04 | -- |
पौड़ी | 01 | 01 |
अल्मोड़ा | 01 | -- |