ऋषिकेश: कोरोना वायरस की इस लड़ाई में सबसे अधिक जो अपनी सेवाएं दे रहे हैं वो डॉक्टर और पुलिस के जवान हैं. यही कारण है की आये दिन पुलिस के जवानों को लोगों के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. पुलिस के जवान भी सम्मान मिलने से काफी गदगद नजर आ रहे हैं.
पुलिस के जवानों को लगातार सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है. पुलिस इस सम्मान के बाद काफी अच्छा भी लग रहा है. वहीं, आज मुनी की रेती पुलिस को तपोवन व्यापार मंडल ने फूल मालाओं के साथ सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया. व्यापार मंडल ने कहा कि जिस तरह से पुलिस के जवान लगातार अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर कोरोना से लड़ाई लड़ हमारी सेवा कर रहे हैं ऐसे में उनका सम्मान बेहद जरूरी है.
पढ़े- नन्हीं स्नेहा को आई अपनी मां की याद, पीएम राहत कोष में दिए 5100 रुपये
वहीं, मुनी की रेती थाना प्रभारी आर के सकलानी ने बताया कि जिस तरह से जनता उनका सम्मान कर रही है, उससे पुलिस का हौसला और भी बढ़ रहा है. उन्होंने ने बताया की वे और उनकी टीम लगातार और भी मुस्तैदी से जनता की सेवा करेगी. वहीं, उन्होंने व्यापार मंडल का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसी को भी ज्यादा दिक्कत नहीं होने दी जाएगी, अगर किसी को भी कोई भी परेशानी होती है तो वह बेहिचक पुलिस से संपर्क कर सकता है 24 घंटे पुलिस उनकी सेवा में हाजिर रहेगी.