मसूरी: बूचड़खाने इलाके में कोरोना पॉजिटिव महिला के बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बूचड़खाने में महिला को पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने महिला के पति और उसके दो बच्चों को देहरादून में आइसोलेट किया था.
कोविड-19 टेस्ट में महिला के 16 साल के बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि पति और बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रही काष्ठकला
एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी के मुताबिक महिला और उसके बच्चों को दिल्ली से लाने वाले कार ड्राइवर की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. महिला और उनके बच्चे के संपर्क में आए 22 लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है. अन्य लोगों की तलाश जारी है. ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है. इसके साथ ही बूचड़खाने और आसपास के इलाकों को दिन में दो बार सैनेटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं.