ETV Bharat / state

प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास, सभी केंद्रों में आंशिक सफल रहा ड्राई रन - नैनीताल वैक्सीन ड्राइ रन

जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में पूरे प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी जोरों पर हैं. इस दौरान प्रदेशभर के सभी जिलों में टीकाकरण का ड्राई रन किया गया.

Uttarakhand Corona Dry Run
Uttarakhand Corona Dry Run
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 8:11 PM IST

नैनीताल/कोटद्वार/थराली/काशीपुर/लक्सर/रुड़की/सितारगंज/पिथौरागढ़/रुद्रप्रयाग: देशभर को कोविड-19 वायरस मुक्त बनाए जाने के लिए वैज्ञानिकों की खोज अब अंतिम चरण में है. जल्द ही कोरोना वैक्सीन देश के नागरिकों को मिल सकती है, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन ने ट्रायल के रूप में तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को प्रदेशभर में चिन्हित किए गए अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन को लेकर मॉलड्रिल किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वैक्सीनेशन सेंटरों का जायजा भी लिया.

कोटद्वार

कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण के पूर्व अभ्यास के दौरान दुगड्डा ब्लॉक में कई खामियां नजर आईं. उप जिलाधिकारी कोटद्वार ने बताया कि यह मॉकड्रिल था, इसमें जितनी भी खामियां पायी गईं, उनकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी गई हैं, ताकि वैक्सीन के टीकाकरण के दौरान तक इन खामियों को दूर किया जा सके. बता दें, दुगड्डा ब्लॉक में बेस चिकित्सालय में कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन चल नहीं सका, जिस कारण वहां मौजूद चिकित्सकों को ऑफलाइन एंट्री करनी पड़ी.

थराली

थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साप्रभारी डॉ. पूनम टम्टा के दिशानिर्देश पर वैक्सीनेशन को लेकर मॉक ड्रिल की गई. उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने खुद सीएचसी पहुंचकर जायजा लिया. उपजिलाधिकारी डॉ. ऐश्वर्या रेवाड़ी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के बाद व्यक्ति को अस्पताल में ही बनाये गए ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जाएगा, ताकि विपरीत लक्षण दिखने पर यथासमय उचित इलाज दिया जा सके.

काशीपुर

काशीपुर के एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने 25 स्वास्थ्य कर्मियों को चिह्नित किया और उनका पंजीकरण किया, लेकिन दो कर्मियों के अवकाश पर होने के चलते 23 लोगों पर ड्राई रन वैक्सीनेशन किया गया. इस दौरान प्रभारी एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर ड्राई रन के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने उन्होंने सीएमएस डॉ. पीके सिन्हा व कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी को निर्देशित किया कि किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए. इसके साथ ही जो भी कमी दिखाई देती है, उसको शीघ्र ही पूरा कर लिए जाए.

नैनीताल

नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में भी मॉकड्रिल किया गया. इस दौरान स्वास्थ विभाग के 25 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई. जिन कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई, उन कर्मचारियों को करीब आधे घंटे तक स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में भी रखा गया और देखा गया कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है, उनकी स्थिति कैसी है. वैक्सीनेशन के दौरान अस्पताल के एक कर्मचारी को वैक्सीन लगाने के दौरान काफी दिक्कतें हुई और कर्मचारी अचानक बेहोश हो गया, जिसे डॉक्टरों की निगरानी में उपचार दिया गया. सीएमएस डॉ केएस धोनी ने बताया कि आज जिले भर में करीब 400 से अधिक प्राइवेट और सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारियों का एक साथ वैक्सीनेशन ट्रायल किया जा रहा है.

लक्सर

शासन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम पूरन सिंह राणा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के निर्देशन में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इसमे स्वास्थ्य विभाग के 25 कर्मचारियों को डमी कोरोना वैक्सीन दी गई. वहीं, लक्सर सीएससी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कोल्ड चेन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शासनादेश के अनुसार यदि किसी भी वैक्सीन दिए गए, व्यक्ति को परेशानी होती है तो उसके लिए अलग से वॉर्ड बनाए गये हैं. जिसमें बिजली-पानी व टॉयलेट की व्यवस्था रहेगी. व्यक्ति को कोई भी किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा.

श्रीनगर

श्रीनगर में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर सहित संयुक्त अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन के लिए तैयारियों को फाइनल रूप दिया गया और वैक्सीनेशन के लिए मॉकड्रिल की गई, जिसमें व्यवस्थाओ को देखा गया. संयुक्त अस्पताल के एमएस डॉ. गोविंद पुजारी ने बताया कि सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन के मुताबिक ही सारे कार्य किये जा रहे है. कोल्ड स्टोर से लेकर वैक्सीनेशन रूम तक को चेक किया जा रहा है. आपात स्थिति से निपटने के लिए भी सब तैयारियां पूरी की गईं हैं.

रुड़की

रुड़की के सिविल अस्पताल में भी वैक्सीनेशन को लेकर मॉकड्रिल किया गया. इस दौरान रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और अस्पताल के सीएमएस मौजूद रहे. ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि आने वाले समय में कोरोना वैक्सीन पहले राउंड में लोगों को उपलब्ध कराने की तैयारी को लेकर अस्पताल में ट्रायल किया गया है, ताकि इस दौरान होने वाली कमियों को दूर किया जा सके. उन्होंने बताया कोविड नियमों के साथ ये ट्रायल सफल रहा है. वहीं, अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कोरोना वैक्सीन को लेकर मॉकड्रिल के जरिये ट्रायल किया गया और व्यवस्था जांची गई.

पढ़ें- हरिद्वार कुंभ मेला पुलिस की सराहनीय पहल, भिक्षुक बनेंगे स्वयंसेवक !

चंपावत

चंपावत जिला अस्पताल के साथ 10 केंद्रों में वैक्सीन को लेकर ड्राई रन किया गया. जो सभी केंद्रों में सफल रहा. ड्राइ रन में 250 लोगों पर वैक्सीनशन ट्रायल किया गया. इन सभी केंद्रों में जिलाधिकारी एसएन पांडेय ने निरीक्षण करने में बाद ट्रायल का कार्य प्रारंभ किया. बता दें, जिले में पहले चरण में 2100 फ्रंट लाइन वॉरियर्स के टीकाकरण की योजना है.

सितारगंज

उधम सिंह नगर जनपद की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने ड्राई रन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ड्राई रन से संबंधित स्वास्थ्यकर्मी चयनित किये, जिन्हें वैक्सीन लगाई गई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर बेहतर सुविधायें दी जायें, ताकि इस पर जल्द काबू पाया जा सके. उन्होंने कहा कि व्यवस्था में जो कमियां होंगी उन्हें दूर किया जायेगा.

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ जिले में भी कोरोना वैक्सीन का मॉकड्रिल किया गया. स्वास्थ्य विभाग ने मॉकड्रिल के लिए 10 वेक्सिनेशन सेंटर बनाए थे. हर सेंटर में 25 लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी की गई थी. 250 के मुकाबले 246 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. मॉकड्रिल जिले के सभी विकासखंडों के साथ जिला और महिला अस्पताल में की गई. मॉकड्रिल के दौरान जिलाधिकारी ने खुद वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

रुद्रप्रयाग

कोविड-19 के वैक्शीनेशन को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला चिकित्सालय व सीएचसी अगस्त्यमुनि में हुई मॉक ड्रील का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही वैक्शीनेशन सेंटर में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. शुक्रवार को सुबह दस बजे से शुरू हुई मॉकड्रिल के तहत जिला चिकित्सालय पहुंचे जिलाधिकारी ने टीकाकरण, निगरानी कक्ष व टीकाकरण अधिकारी कक्ष का निरीक्षण किया.

इस दौरान डॉ नीतू तोमर ने टीकाकरण संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर बताया कि वैक्शीनेशन सेंटर में नियमित पांच लोगों की टीम उपलब्ध रहेगी, जो टीका करने वाले का पंजीकरण, सत्यापन करने, टीके के बाद व्यक्ति को 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में रखा जाएगा. जनपद में 10 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. इनमें जिला चिकित्सालय, सीएचसी अगस्त्यमुनि, चोपड़ा, घोलतीर, जखोली, घंघेड़खाल, दिगधार, ऊखीमठ, फाटा, ल्वांणी को शामिल किया गया है.

नैनीताल/कोटद्वार/थराली/काशीपुर/लक्सर/रुड़की/सितारगंज/पिथौरागढ़/रुद्रप्रयाग: देशभर को कोविड-19 वायरस मुक्त बनाए जाने के लिए वैज्ञानिकों की खोज अब अंतिम चरण में है. जल्द ही कोरोना वैक्सीन देश के नागरिकों को मिल सकती है, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन ने ट्रायल के रूप में तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को प्रदेशभर में चिन्हित किए गए अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन को लेकर मॉलड्रिल किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वैक्सीनेशन सेंटरों का जायजा भी लिया.

कोटद्वार

कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण के पूर्व अभ्यास के दौरान दुगड्डा ब्लॉक में कई खामियां नजर आईं. उप जिलाधिकारी कोटद्वार ने बताया कि यह मॉकड्रिल था, इसमें जितनी भी खामियां पायी गईं, उनकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी गई हैं, ताकि वैक्सीन के टीकाकरण के दौरान तक इन खामियों को दूर किया जा सके. बता दें, दुगड्डा ब्लॉक में बेस चिकित्सालय में कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन चल नहीं सका, जिस कारण वहां मौजूद चिकित्सकों को ऑफलाइन एंट्री करनी पड़ी.

थराली

थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साप्रभारी डॉ. पूनम टम्टा के दिशानिर्देश पर वैक्सीनेशन को लेकर मॉक ड्रिल की गई. उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने खुद सीएचसी पहुंचकर जायजा लिया. उपजिलाधिकारी डॉ. ऐश्वर्या रेवाड़ी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के बाद व्यक्ति को अस्पताल में ही बनाये गए ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जाएगा, ताकि विपरीत लक्षण दिखने पर यथासमय उचित इलाज दिया जा सके.

काशीपुर

काशीपुर के एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने 25 स्वास्थ्य कर्मियों को चिह्नित किया और उनका पंजीकरण किया, लेकिन दो कर्मियों के अवकाश पर होने के चलते 23 लोगों पर ड्राई रन वैक्सीनेशन किया गया. इस दौरान प्रभारी एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर ड्राई रन के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने उन्होंने सीएमएस डॉ. पीके सिन्हा व कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी को निर्देशित किया कि किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए. इसके साथ ही जो भी कमी दिखाई देती है, उसको शीघ्र ही पूरा कर लिए जाए.

नैनीताल

नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में भी मॉकड्रिल किया गया. इस दौरान स्वास्थ विभाग के 25 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई. जिन कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई, उन कर्मचारियों को करीब आधे घंटे तक स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में भी रखा गया और देखा गया कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है, उनकी स्थिति कैसी है. वैक्सीनेशन के दौरान अस्पताल के एक कर्मचारी को वैक्सीन लगाने के दौरान काफी दिक्कतें हुई और कर्मचारी अचानक बेहोश हो गया, जिसे डॉक्टरों की निगरानी में उपचार दिया गया. सीएमएस डॉ केएस धोनी ने बताया कि आज जिले भर में करीब 400 से अधिक प्राइवेट और सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारियों का एक साथ वैक्सीनेशन ट्रायल किया जा रहा है.

लक्सर

शासन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम पूरन सिंह राणा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के निर्देशन में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इसमे स्वास्थ्य विभाग के 25 कर्मचारियों को डमी कोरोना वैक्सीन दी गई. वहीं, लक्सर सीएससी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कोल्ड चेन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शासनादेश के अनुसार यदि किसी भी वैक्सीन दिए गए, व्यक्ति को परेशानी होती है तो उसके लिए अलग से वॉर्ड बनाए गये हैं. जिसमें बिजली-पानी व टॉयलेट की व्यवस्था रहेगी. व्यक्ति को कोई भी किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा.

श्रीनगर

श्रीनगर में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर सहित संयुक्त अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन के लिए तैयारियों को फाइनल रूप दिया गया और वैक्सीनेशन के लिए मॉकड्रिल की गई, जिसमें व्यवस्थाओ को देखा गया. संयुक्त अस्पताल के एमएस डॉ. गोविंद पुजारी ने बताया कि सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन के मुताबिक ही सारे कार्य किये जा रहे है. कोल्ड स्टोर से लेकर वैक्सीनेशन रूम तक को चेक किया जा रहा है. आपात स्थिति से निपटने के लिए भी सब तैयारियां पूरी की गईं हैं.

रुड़की

रुड़की के सिविल अस्पताल में भी वैक्सीनेशन को लेकर मॉकड्रिल किया गया. इस दौरान रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और अस्पताल के सीएमएस मौजूद रहे. ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि आने वाले समय में कोरोना वैक्सीन पहले राउंड में लोगों को उपलब्ध कराने की तैयारी को लेकर अस्पताल में ट्रायल किया गया है, ताकि इस दौरान होने वाली कमियों को दूर किया जा सके. उन्होंने बताया कोविड नियमों के साथ ये ट्रायल सफल रहा है. वहीं, अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कोरोना वैक्सीन को लेकर मॉकड्रिल के जरिये ट्रायल किया गया और व्यवस्था जांची गई.

पढ़ें- हरिद्वार कुंभ मेला पुलिस की सराहनीय पहल, भिक्षुक बनेंगे स्वयंसेवक !

चंपावत

चंपावत जिला अस्पताल के साथ 10 केंद्रों में वैक्सीन को लेकर ड्राई रन किया गया. जो सभी केंद्रों में सफल रहा. ड्राइ रन में 250 लोगों पर वैक्सीनशन ट्रायल किया गया. इन सभी केंद्रों में जिलाधिकारी एसएन पांडेय ने निरीक्षण करने में बाद ट्रायल का कार्य प्रारंभ किया. बता दें, जिले में पहले चरण में 2100 फ्रंट लाइन वॉरियर्स के टीकाकरण की योजना है.

सितारगंज

उधम सिंह नगर जनपद की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने ड्राई रन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ड्राई रन से संबंधित स्वास्थ्यकर्मी चयनित किये, जिन्हें वैक्सीन लगाई गई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर बेहतर सुविधायें दी जायें, ताकि इस पर जल्द काबू पाया जा सके. उन्होंने कहा कि व्यवस्था में जो कमियां होंगी उन्हें दूर किया जायेगा.

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ जिले में भी कोरोना वैक्सीन का मॉकड्रिल किया गया. स्वास्थ्य विभाग ने मॉकड्रिल के लिए 10 वेक्सिनेशन सेंटर बनाए थे. हर सेंटर में 25 लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी की गई थी. 250 के मुकाबले 246 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. मॉकड्रिल जिले के सभी विकासखंडों के साथ जिला और महिला अस्पताल में की गई. मॉकड्रिल के दौरान जिलाधिकारी ने खुद वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

रुद्रप्रयाग

कोविड-19 के वैक्शीनेशन को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला चिकित्सालय व सीएचसी अगस्त्यमुनि में हुई मॉक ड्रील का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही वैक्शीनेशन सेंटर में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. शुक्रवार को सुबह दस बजे से शुरू हुई मॉकड्रिल के तहत जिला चिकित्सालय पहुंचे जिलाधिकारी ने टीकाकरण, निगरानी कक्ष व टीकाकरण अधिकारी कक्ष का निरीक्षण किया.

इस दौरान डॉ नीतू तोमर ने टीकाकरण संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर बताया कि वैक्शीनेशन सेंटर में नियमित पांच लोगों की टीम उपलब्ध रहेगी, जो टीका करने वाले का पंजीकरण, सत्यापन करने, टीके के बाद व्यक्ति को 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में रखा जाएगा. जनपद में 10 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. इनमें जिला चिकित्सालय, सीएचसी अगस्त्यमुनि, चोपड़ा, घोलतीर, जखोली, घंघेड़खाल, दिगधार, ऊखीमठ, फाटा, ल्वांणी को शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.