देहरादून: देश-दुनिया में कोरोना कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में बुधवार को 505 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 59,106 पहुंच गया है. जबकि, 53,061 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 960 लोगों की जान जा चुकी है.
प्रदेश में अभी भी 5,085 एक्टिव केस हैं. बुधवार को 505 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 59,106 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 14 लोगों की मौत हुई है. वहीं, आज 770 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
ये भी पढ़ेंः पिरान कलियर में कोविड नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, 180 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े:-
![uttarakhand corona tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9262268_tracc.jpg)
स्वस्थ हुए 53,061* मरीजों में 429 प्रवासी भी शामिल हैं. जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए हैं.