देहरादून: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में आज 510 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 51,991 पहुंच गया है. जबकि, 42,621 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 669 लोगों की जान जा चुकी है.
प्रदेश में अभी भी 8,701 एक्टिव केस हैं. सोमवार को 510 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 51,991 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 17 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 881 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राजधानी देहरादून में कोरोना के 204 नए केस सामने आए हैं. जबकि, हरिद्वार में 116 नए मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ेंः बेरीनाग में बाल विकास अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव, ऋषिकेश में 70 लोगों का रैपिड टेस्ट
जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े:-
स्वस्थ हुए 42,621* मरीजों में 253 प्रवासी भी शामिल हैं. जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए हैं.