देहरादून: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में आज रिकॉर्ड 501 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9,402 पहुंच चुका है. जबकि, 5963 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 39 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में 3283 एक्टिव केस हैं. अब प्रदेश में रिकवरी रेट घट रही है. वही, प्रदेश में 117 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.
जून महीने के आखिरी हफ्ते तक प्रदेश में रिकवरी रेट 77 फीसद से ऊपर था. जुलाई के पहले हफ्ते में यह 81 फीसद से ऊपर पहुंच गया और उत्तराखंड सबसे बेहतर रिकवरी रेट वाले राज्यों में शुमार हुआ, लेकिन इसके बाद कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ी और रिकवरी रेट गिर गया. इस समय प्रदेश में रिकवरी रेट 63.46 है. जबकि, आज 232 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना: देहरादून में 4 कोरोना मरीजों की मौत, खटीमा में मिले 21 संक्रमित
आज की बात करें तो देहरादून में 38 (13 प्राइवेट लैब), हरिद्वार में 172 (19 प्राइवेट लैब) और नैनीताल में 95 कोरोना मरीज मिले हैं. उधमसिंह नगर 171 (26 प्राइवेट लैब), टिहरी में 4 (2 प्राइवेट लैब) और उत्तरकाशी में 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पौड़ी में 9, रुद्रप्रयाग में 2 और पिथौरागढ़ में 3 (प्राइवेट लैब) में कोरोना केस मिले हैं. वहीं, चमोली और चंपावत से 1-1 केस सामने आए हैं.
जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े-
स्वस्थ हुए 6,002* मरीजों में 39 प्रवासी भी शामिल हैं. जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए हैं.