ETV Bharat / state

कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में 153 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 56 स्वस्थ

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आज 7 नए केस मिलने के बाद मरीजों का आंकड़ा 153 पहुंच गया है. अबतक 56 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 96 पहुंच गई है.

corona tracker
कोरोना ट्रैकर
author img

By

Published : May 22, 2020, 9:16 AM IST

Updated : May 22, 2020, 10:48 PM IST

देहरादून: कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना के 7 और नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या 153 पहुंच गई है. राजधानी देहरादून में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उधम सिंह नगर में भी कोरोना के दो केस लगे हैं, जबकि हरिद्वार में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

राजधानी देहरादून कोरोना मरीजों की संख्या 55 पहुंच गई है. जबकि, 29 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

कोरोना मरीजों का जिलेवार आंकड़ा:-

जिलाकुल संक्रमितस्वस्थ मरीज
देहरादून5429
उधम सिंह नगर3107
नैनीताल2810
हरिद्वार1207
पौड़ी0401
अल्मोड़ा0401
उत्तरकाशी0701
चमोली0100
टिहरी0600
बागेश्वर0600
कुल संख्या15356

वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,18,447 पहुंच गया है. अब तक 3,583 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही 48,534 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि देश में एक्टिव केस की संख्या 66,330 है.

देहरादून: कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना के 7 और नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या 153 पहुंच गई है. राजधानी देहरादून में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उधम सिंह नगर में भी कोरोना के दो केस लगे हैं, जबकि हरिद्वार में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

राजधानी देहरादून कोरोना मरीजों की संख्या 55 पहुंच गई है. जबकि, 29 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

कोरोना मरीजों का जिलेवार आंकड़ा:-

जिलाकुल संक्रमितस्वस्थ मरीज
देहरादून5429
उधम सिंह नगर3107
नैनीताल2810
हरिद्वार1207
पौड़ी0401
अल्मोड़ा0401
उत्तरकाशी0701
चमोली0100
टिहरी0600
बागेश्वर0600
कुल संख्या15356

वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,18,447 पहुंच गया है. अब तक 3,583 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही 48,534 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि देश में एक्टिव केस की संख्या 66,330 है.

Last Updated : May 22, 2020, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.