ETV Bharat / state

राजधानी देहरादून में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 51 पहुंचा, 29 स्वस्थ - wholeseller in dehradun mandi

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आज 14 नए केस मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 146 पहुंच गई है.

corona positive case
कोरोना पॉजिटिव केस
author img

By

Published : May 21, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 12:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में प्रवासियों के आने के बाद से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आने से मंडी परिसर में हड़कंप मच गया. मंडी में एक आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर आढ़ती का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

वहीं, संक्रमित आढ़ती की दुकान को सील करने के साथ ही वहां काम करने वाले 5 कर्मचारियों को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही आसपास की सभी दुकानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. आढ़ती के संपर्क में आने वाले तमाम लोगों की जानकारी पुलिस टीम के साथ मिलकर जुटाई जा रही है ताकि एहतियातन ज्यादा से ज्यादा संपर्क में आए लोगों को क्वॉरंटाइन किया जा सके.

corona positive case
कोरोना पॉजिटिव केस

उधर, राजधानी में आज कोरोना के नये मामले सामने आने के बाद देहरादून में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 51 पर पहुंच गया है, इनमें से 29 लोग ठीक हो चुके हैं.

पढ़ें- कोरोना के कहर के साथ अब डेंगू और मलेरिया की मार!

राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 146 पहुंच गई है. आज विभिन्न लैबों से 979 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि अबतक कुल 13808 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. प्रदेश में 54 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. अबतक अल्मोड़ा में 4, बागेश्वर में 6, चमोली में 1 देहरादून में 51, हरिद्वार में 10, नैनीताल जिले में 28, पौड़ी गढ़वाल में 4, टिहरी गढ़वाल में 6, उधम सिंह नगर में 29 और उत्तरकाशी जिले में 7 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये हैं.

वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,12,359 पहुंच गया है. अब तक 3,435 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही 45,300 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि देश में एक्टिव केस 63,624 पहुंच गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में प्रवासियों के आने के बाद से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आने से मंडी परिसर में हड़कंप मच गया. मंडी में एक आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर आढ़ती का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

वहीं, संक्रमित आढ़ती की दुकान को सील करने के साथ ही वहां काम करने वाले 5 कर्मचारियों को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही आसपास की सभी दुकानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. आढ़ती के संपर्क में आने वाले तमाम लोगों की जानकारी पुलिस टीम के साथ मिलकर जुटाई जा रही है ताकि एहतियातन ज्यादा से ज्यादा संपर्क में आए लोगों को क्वॉरंटाइन किया जा सके.

corona positive case
कोरोना पॉजिटिव केस

उधर, राजधानी में आज कोरोना के नये मामले सामने आने के बाद देहरादून में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 51 पर पहुंच गया है, इनमें से 29 लोग ठीक हो चुके हैं.

पढ़ें- कोरोना के कहर के साथ अब डेंगू और मलेरिया की मार!

राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 146 पहुंच गई है. आज विभिन्न लैबों से 979 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि अबतक कुल 13808 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. प्रदेश में 54 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. अबतक अल्मोड़ा में 4, बागेश्वर में 6, चमोली में 1 देहरादून में 51, हरिद्वार में 10, नैनीताल जिले में 28, पौड़ी गढ़वाल में 4, टिहरी गढ़वाल में 6, उधम सिंह नगर में 29 और उत्तरकाशी जिले में 7 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये हैं.

वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,12,359 पहुंच गया है. अब तक 3,435 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही 45,300 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि देश में एक्टिव केस 63,624 पहुंच गए हैं.

Last Updated : Jun 17, 2020, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.