देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए झंडा जी मेला आयोजन समिति ने प्रशासन के साथ बैठक कर मेले का समापन का कर दिया है. दरबार साहिब परिसर के अंदर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान, झंडा आरोहण और नगर परिक्रमा के बाद रविवार शाम को मेला समापन कर दिया गया. इसके साथ ही दरबार साहिब परिसर के बाहर लगने वाली दुकानों और मेले संबंधित सभी आयोजनों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
ऐतिहासिक झंडा जी मेला की तैयारी काफी दिनों से चल रही थी और करीब 15 दिन चलने वाले मेले का कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज समापन कर दिया गया. दरबार साहिब में शाम को प्रसाद वितरित होने के बाद अन्य राज्यों से आए अधिकांश श्रद्धालु बस, ट्रेन और निजी वाहनों से अपने जनपद लौट गए.
ये भी पढ़े: कीर्तिनगर की होगी डिजिटल मैपिंग, चार धाम यात्रा पड़ाव का है महत्वपूर्ण स्थान
मेला व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि देश के विभिन्न जगह से संगते झंडा जी आरोहण के लिए पहुंचती हैं, इसलिए धार्मिक और आस्था से जुड़ी हुई आवश्यक गतिविधियों को पूरा कर मेला समापन किए जाने की घोषणा कर दी गई है. प्रशासन के साथ मिलकर दरबार साहिब परिसर के बाहर लगने वाली दुकानों और मेले संबंधित सभी आयोजनों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.