ETV Bharat / state

हर जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, रामनगर में एक युवक की मौत - youth corona positive in tharal

प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में कोरोना संक्रमण बढता ही जा रही है. बीती देर शाम रामनगर में 22 वर्षीय युवक की सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई. वहीं, थराली में एक पिता-पुत्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

corona-cases-
हर जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 8:24 PM IST

देहरादून/थराली/काशीपुर/रामनगर: प्रदेश में हर बीतते दिन के साथ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे सरकार और स्वास्थ्य विभाग की पेशानी पर बल पड़ने लगे हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए हर तरह के एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं बावजूद इसके मामलों में कमी आने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी देहरादून से हर दिन 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. यही हालत प्रदेश के अन्य जनपदों के भी हैं.

देहरादून में बढ़ रहे कोरोना के मामले

राजधानी देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर दूनवासियों में भय का माहौल बन गया है. बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी के कई कार्यालय आमजनता के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिये हैं. वहीं, जिला प्रशासन की मानें तो यह आंकड़े देहरादून से संबेधित लोगों के नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड के पड़ोसी जनपदों से इलाज कराने के लिए आने वालों मरीजों के हैं. मरने वालों की अधिक संख्या भी बाहरी राज्यों से आने वालों की है.

जानकारी देते देहरादून जिलाधिकारी.

पढ़ें- रामनगर: क्यारी खाम में बसा है तितलियों का संसार, त्यार में पर्यटकों की धूम

देहरादून में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5376 हो गई है, जिसमें 3367 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वर्तमान में 1809 मरीज एक्टिव हैं साथ ही अब तक 170 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून में कोरोना से मरने वालों की संख्या कम है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों के लोग भी यहां कोविड सेंटर पहुंच रहे हैं, जिस कारण ये आंकड़ा अधिक लग रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि देहरादून में प्रतिदिन 1600 टेस्ट किये जा रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों की संख्या भी बढ़ाई गई है. इसमें इंदिरेश, मैक्स, हिमालयन और सीएमई अस्पतालों में बेड रिजर्व किये गए हैं.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: इंडियाज बेस्ट डांसर में अमन की धमाकेदार परफॉर्मेंस, लोग कर रहे काफी पसंद

थराली में युवक पाया गया कोरोना पॉजिटिव

वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में बुखार की जांच के लिए आए युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद सीएचसी में हड़कंप मच गया. फिलहाल चिकित्सालय के चिकित्सक सहित तीन कर्मचारियों ने तीन दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में जाने का निर्णय लिया है.

देहरादून: नगर निगम का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सोमवार को निगम रहेगा बंद

जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त को सुना गांव का एक युवक देहरादून से लौटा था. युवक को बीते दिन से बुखार एवं सर्दी जुकाम की शिकायत हो रही थी. जिस पर युवक अपनी स्वास्थ्य जांच के लिए सीएससी थराली पहुंचा. चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी ने युवक में कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर उसका एंटीजन टेस्ट कराया गया. जिसमें युवक कोरोना पॉजिटिव निकला. बाद युवक के पिता की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद दोनों को आइसोलेशन सेंटर गोपेश्वर भेजा गया.

जानकारी देते अधिकारी.

रामनगर में कोरोना से युवक की मौत

रामनगर में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. यहां हर दिन 40 से 50 नए मामले सामने आ रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. बता दें अबतक कोरोना से रामनगर में 5 मौतें हो चुकी हैं. वहीं देर शाम रामनगर में 22 वर्षीय युवक की सुशीला तिवारी में कोरोना से मौत हो गई. युवक पिछले 10 दिनों से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती था. युवक की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी.

पढ़ें- रामनगर: क्यारी खाम में बसा है तितलियों का संसार, त्यार में पर्यटकों की धूम

बता दें ये युवक रुद्रपुर में तबीयत बिगड़ने पर अपनी जांच करवाई थी. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसका सुशीला तिवारी में इलाज चल रहा था. युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके परिवार को भी रामनगर क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था.

काशीपुर में बीते रोज कोरोना संक्रमण के चलते अधेड़ की मौत के बाद नगर निगम प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की देखरेख में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल ने बताया कि छह सदस्यीय टीम ने ग्राम बैलजुड़ी स्थित श्मशान घाट में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के मुताबिक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया.

काशीपुर क्षेत्र में 8 मई से 7 सितंबर तक 122 दिन में जहां लगभग 1293 कोरोना संक्रमित हुए वहीं 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें लगभग आधा दर्जन करीब काशीपुर में, एक कर्मचारी की दिल्ली में और तीन की हल्द्वानी के अस्पताल में मौत हुई है.

देहरादून/थराली/काशीपुर/रामनगर: प्रदेश में हर बीतते दिन के साथ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे सरकार और स्वास्थ्य विभाग की पेशानी पर बल पड़ने लगे हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए हर तरह के एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं बावजूद इसके मामलों में कमी आने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी देहरादून से हर दिन 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. यही हालत प्रदेश के अन्य जनपदों के भी हैं.

देहरादून में बढ़ रहे कोरोना के मामले

राजधानी देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर दूनवासियों में भय का माहौल बन गया है. बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी के कई कार्यालय आमजनता के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिये हैं. वहीं, जिला प्रशासन की मानें तो यह आंकड़े देहरादून से संबेधित लोगों के नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड के पड़ोसी जनपदों से इलाज कराने के लिए आने वालों मरीजों के हैं. मरने वालों की अधिक संख्या भी बाहरी राज्यों से आने वालों की है.

जानकारी देते देहरादून जिलाधिकारी.

पढ़ें- रामनगर: क्यारी खाम में बसा है तितलियों का संसार, त्यार में पर्यटकों की धूम

देहरादून में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5376 हो गई है, जिसमें 3367 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वर्तमान में 1809 मरीज एक्टिव हैं साथ ही अब तक 170 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून में कोरोना से मरने वालों की संख्या कम है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों के लोग भी यहां कोविड सेंटर पहुंच रहे हैं, जिस कारण ये आंकड़ा अधिक लग रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि देहरादून में प्रतिदिन 1600 टेस्ट किये जा रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों की संख्या भी बढ़ाई गई है. इसमें इंदिरेश, मैक्स, हिमालयन और सीएमई अस्पतालों में बेड रिजर्व किये गए हैं.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: इंडियाज बेस्ट डांसर में अमन की धमाकेदार परफॉर्मेंस, लोग कर रहे काफी पसंद

थराली में युवक पाया गया कोरोना पॉजिटिव

वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में बुखार की जांच के लिए आए युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद सीएचसी में हड़कंप मच गया. फिलहाल चिकित्सालय के चिकित्सक सहित तीन कर्मचारियों ने तीन दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में जाने का निर्णय लिया है.

देहरादून: नगर निगम का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सोमवार को निगम रहेगा बंद

जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त को सुना गांव का एक युवक देहरादून से लौटा था. युवक को बीते दिन से बुखार एवं सर्दी जुकाम की शिकायत हो रही थी. जिस पर युवक अपनी स्वास्थ्य जांच के लिए सीएससी थराली पहुंचा. चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी ने युवक में कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर उसका एंटीजन टेस्ट कराया गया. जिसमें युवक कोरोना पॉजिटिव निकला. बाद युवक के पिता की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद दोनों को आइसोलेशन सेंटर गोपेश्वर भेजा गया.

जानकारी देते अधिकारी.

रामनगर में कोरोना से युवक की मौत

रामनगर में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. यहां हर दिन 40 से 50 नए मामले सामने आ रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. बता दें अबतक कोरोना से रामनगर में 5 मौतें हो चुकी हैं. वहीं देर शाम रामनगर में 22 वर्षीय युवक की सुशीला तिवारी में कोरोना से मौत हो गई. युवक पिछले 10 दिनों से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती था. युवक की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी.

पढ़ें- रामनगर: क्यारी खाम में बसा है तितलियों का संसार, त्यार में पर्यटकों की धूम

बता दें ये युवक रुद्रपुर में तबीयत बिगड़ने पर अपनी जांच करवाई थी. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसका सुशीला तिवारी में इलाज चल रहा था. युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके परिवार को भी रामनगर क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था.

काशीपुर में बीते रोज कोरोना संक्रमण के चलते अधेड़ की मौत के बाद नगर निगम प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की देखरेख में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल ने बताया कि छह सदस्यीय टीम ने ग्राम बैलजुड़ी स्थित श्मशान घाट में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के मुताबिक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया.

काशीपुर क्षेत्र में 8 मई से 7 सितंबर तक 122 दिन में जहां लगभग 1293 कोरोना संक्रमित हुए वहीं 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें लगभग आधा दर्जन करीब काशीपुर में, एक कर्मचारी की दिल्ली में और तीन की हल्द्वानी के अस्पताल में मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.