देहरादून: प्रदेश भर में 13 दिसंबर से आयोजित होने वाले सहकारी मेले को लेकर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सहकारी मेले को व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए. जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है.
मगंलवार को विधानसभा में आयोजित बैठक में प्रदेश के 670 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड एम्पैक्स को कंप्यूटरीकरण के लिए निर्देश दिए. साथ ही राज्य के समस्त जिला सहकारी बैंक और राज्य सहकारी बैंकों के सीबीएस ढांचे में सम्मिलित होने के कारण इसे सुचारू रूप से संचालित करने और कृषकों के हित में इस योजनाओं को पारदर्शी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही प्रदेश के दस लाख किसान परिवारों को वित्तीय सहायता में पारदर्शिता लाने और साइबर सिक्योरिटी और डाटा सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के भी निर्देश दिए.
पढ़ें- स्मार्ट राशन कार्ड का सत्यापन शुरू, जनवरी से लागू होगी योजना
सहकारिता राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि किसानों के हित में चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर सहकारी मेले का आयोजन किया जा रहा है. 13 दिसंबर से 20 फरवरी तक प्रदेश के विभिन्न जगहों पर सहकारी मेले का आयोजन किया जाएगा. 13 दिसंबर को नैनीताल, 22 दिसंबर को पिथौरागढ़, दो जनवरी को अल्मोड़ा, नौ फरवरी को हरिद्वार और 20 फरवरी को टिहरी में सहकारी मेले का आयोजन होना है.