ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र की पत्नी की जमीन को लेकर विपक्ष हुआ हमलावर, लगाए ये आरोप - सूर्यधार झील देहरादून

आरोप है कि जमीन की कीमत बढ़ाने के उद्देश्य से उस 16 बीघा जमीन के आसपास 70 करोड़ रुपये की सरकारी लागत से झील का शिलान्यास किया गया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि अपने निजी हितों के लिये झील का शिलान्यास किया गया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने सूर्यधार झील का किया शिलान्यास.
author img

By

Published : May 21, 2019, 7:16 PM IST

Updated : May 21, 2019, 8:42 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ विपक्ष एक बार फिर हमलावर हो गया है. कांग्रेस विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष करण महारा ने सीएम पर पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी धन को निजी स्वार्थ में खर्च करने का आरोप लगाया है.

सीएम त्रिवेंद्र की पत्नी की जमीन को लेकर विपक्ष हुआ हमलावर

करण महारा ने आरोप लगाते हुए कहा कि संजय गुप्ता की पत्नी और मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता रावत के नाम से संयुक्त रूप से सहस्त्रधारा में एक जमीन खरीदी गई है. उन्होंने कहा कि सीएम की पत्नी द्वारा कौड़ियों के दामों में किसानों से 16 बीघा जमीन ली गई है. साथ ही उनके नाम और भी कई जमीनों की रजिस्ट्रियां हैं.

आरोप है कि जमीन की कीमत बढ़ाने के उद्देश्य से उस 16 बीघा जमीन के आसपास 70 करोड़ रुपये की सरकारी लागत से झील का शिलान्यास किया गया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि अपने निजी हितों के लिये झील का शिलान्यास किया गया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

पत्रकार वार्ता के दौरान करण महारा ने मीडिया को एक क्लिपिंग भी दिखाई. कांग्रेस का कहना है कि संजय गुप्ता और सीएम त्रिवेंद्र रावत में व्यापारिक साझेदारी है. पत्नियों को फायदा पहुंचाने के लिए 25 दिसंबर को सूर्यधार झील का शिलान्यास किया गया. जबकि इससे पहले ही जमीन खरीद ली गई थी.

इसके साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने NH 74 घोटाले की सीबीआई जांच कराने की बात की थी. लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी भाजपा सरकार ने सीबीआई जांच नहीं करवाई. सीएम ने 100 दिन के भीतर मजबूत लोकायुक्त लाने का वादा किया था. लेकिन आज 2 साल बीत जाने के बाद भी सरकार लोकायुक्त का गठन नहीं कर पाई. इससे दिखता है कि सरकार भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं करना चाहती है.

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ विपक्ष एक बार फिर हमलावर हो गया है. कांग्रेस विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष करण महारा ने सीएम पर पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी धन को निजी स्वार्थ में खर्च करने का आरोप लगाया है.

सीएम त्रिवेंद्र की पत्नी की जमीन को लेकर विपक्ष हुआ हमलावर

करण महारा ने आरोप लगाते हुए कहा कि संजय गुप्ता की पत्नी और मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता रावत के नाम से संयुक्त रूप से सहस्त्रधारा में एक जमीन खरीदी गई है. उन्होंने कहा कि सीएम की पत्नी द्वारा कौड़ियों के दामों में किसानों से 16 बीघा जमीन ली गई है. साथ ही उनके नाम और भी कई जमीनों की रजिस्ट्रियां हैं.

आरोप है कि जमीन की कीमत बढ़ाने के उद्देश्य से उस 16 बीघा जमीन के आसपास 70 करोड़ रुपये की सरकारी लागत से झील का शिलान्यास किया गया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि अपने निजी हितों के लिये झील का शिलान्यास किया गया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

पत्रकार वार्ता के दौरान करण महारा ने मीडिया को एक क्लिपिंग भी दिखाई. कांग्रेस का कहना है कि संजय गुप्ता और सीएम त्रिवेंद्र रावत में व्यापारिक साझेदारी है. पत्नियों को फायदा पहुंचाने के लिए 25 दिसंबर को सूर्यधार झील का शिलान्यास किया गया. जबकि इससे पहले ही जमीन खरीद ली गई थी.

इसके साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने NH 74 घोटाले की सीबीआई जांच कराने की बात की थी. लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी भाजपा सरकार ने सीबीआई जांच नहीं करवाई. सीएम ने 100 दिन के भीतर मजबूत लोकायुक्त लाने का वादा किया था. लेकिन आज 2 साल बीत जाने के बाद भी सरकार लोकायुक्त का गठन नहीं कर पाई. इससे दिखता है कि सरकार भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं करना चाहती है.

Intro:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व उपनेता प्रतिपक्ष करण महारा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली सरकार खुद भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।


Body:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार ने NH 74 घोटाले की सीबीआई जांच कराने की बात करी लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी भाजपा सरकार ने सीबीआई जांच से कदम पीछे खींच लिए। प्रदेश के सीएम ने 100 दिन के भीतर मजबूत लोकायुक्त लाने का वायदा किया था लेकिन आज 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार लोकायुक्त का गठन नहीं कर पाई है इससे प्रतीत होता है कि सरकार भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं करना चाहती है।
वहीं उप नेता प्रतिपक्ष करण महारा ने कहा कि आजकल संजय गुप्ता व आयुष गौड़ का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें संजय गुप्ता और मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता रावत व संजय गुप्ता की पत्नी के नाम सूर्यधार सहस्त्रधारा मे एक जमीन खरीदी गई है, जिसमें एक नहीं बल्कि उनके नाम और भी जमीनों की रजिस्ट्रीयां हैं। सीएम द्वारा कोड़ियों के दामों में 16 बीघा जमीन ली गई,उस जमीन को फायदा पहुंचाने व उसकी कीमत बढ़ाने के उद्देश्य से 16 बीघा जमीन के आसपास 70 करोड़ रुपये की सरकारी लागत मे झील का शिलान्यास किया गया। अपने निजी हितों के लिये झील का शिलान्यास किया गया।

बाईट-करण महारा, उपनेता प्रतिपक्ष।


Conclusion: पत्रकार वार्ता के दौरान करण महारा ने मीडिया को एक क्लिपिंग भी दिखाई ,जिसमें संजय गुप्ता आयुष गौड की ऑडियो वीडियो सार्वजनिक किया गया, कांग्रेस पार्टी का कहना है कि संजय गुप्ता व सीएम त्रिवेंद्र रावत के व्यापारिक साझेदारी है, और पत्नियों को फायदा पहुंचाने के लिए सूर्यधार झील का शिलान्यास किया गया।
Last Updated : May 21, 2019, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.