ETV Bharat / state

National Herald Case: राहुल गांधी से हुई ED की पूछताछ का विरोध, कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन - राष्ट्रपति को ज्ञापन

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में फंसे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने जो पूछताछ की है, उसको लेकर कांग्रेस ने जिलाधिकारियों के माध्यमों से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज अपना विरोध जताया है.

National Herald case
National Herald case
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 9:34 PM IST

मसूरी/देहरादून: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से तीन दिनों तक लगातार पूछताछ की, जिसका कांग्रेसी देशभर विरोध कर रहे है. शुक्रवार 17 जून को प्रवर्तन निदेशालय की इसी कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेश के सभी जिलामुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

देहरादून में विरोध प्रदर्शन: कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को देहरादून में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसको लेकर कांग्रेस अपना विरोध प्रकट कर रहे है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है.
पढ़ें- Agnipath scheme protest: चंपावत में बीजेपी ऑफिस पर आक्रोशित युवाओं ने बोला हल्ला, PM मोदी के फाड़े पोस्टर-बैनर

कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार राजनीतिक प्रतिशोध और द्वेष की भावना से काम कर रही है. अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न कर रही है, जिसकी कांग्रेस पार्टी कठोर शब्दों में निंदा करती है. लालचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ जनता की आवाज बन कर उभरे, लेकिन मोदी सरकार को यह रास नहीं आया.

मसूरी में भी किया गया विरोध: मसूरी में कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) का कार्रवाई की विरोध किया. कांग्रेस ने मसूरी एसडीएम कार्यालय के बाहर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और नारेबाजी की.

मसूरी/देहरादून: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से तीन दिनों तक लगातार पूछताछ की, जिसका कांग्रेसी देशभर विरोध कर रहे है. शुक्रवार 17 जून को प्रवर्तन निदेशालय की इसी कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेश के सभी जिलामुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

देहरादून में विरोध प्रदर्शन: कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को देहरादून में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसको लेकर कांग्रेस अपना विरोध प्रकट कर रहे है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है.
पढ़ें- Agnipath scheme protest: चंपावत में बीजेपी ऑफिस पर आक्रोशित युवाओं ने बोला हल्ला, PM मोदी के फाड़े पोस्टर-बैनर

कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार राजनीतिक प्रतिशोध और द्वेष की भावना से काम कर रही है. अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न कर रही है, जिसकी कांग्रेस पार्टी कठोर शब्दों में निंदा करती है. लालचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ जनता की आवाज बन कर उभरे, लेकिन मोदी सरकार को यह रास नहीं आया.

मसूरी में भी किया गया विरोध: मसूरी में कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) का कार्रवाई की विरोध किया. कांग्रेस ने मसूरी एसडीएम कार्यालय के बाहर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और नारेबाजी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.