देहरादून: सूरत कोर्ट में मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप तय होने के बाद देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के समर्थन में गिरफ्तारियां दी. इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस मुख्यालय से घंटाघर तक पदयात्रा निकाली. इसके बाद उन्होंने गिरफ्तारी दी. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन भी किया.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रताप नगर विधायक विक्रम नेगी, कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना समेत कई महिला कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने घंटाघर के समीप बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने कहा केंद्र की सरकार तानाशाही पर उतरी हुई है. उन्होंने राहुल गांधी पर हो रही कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताया है.
-
#भाजपा के लोकतंत्र और संसदीय लोकतंत्र की अपनी परिभाषा है। शायद #RSS ने उनको यह परिभाषा रटाई है। श्री @RahulGandhi सांसद हैं,..https://t.co/hC4mEORmpH ..निश्चित मानिए संसदीय लोकतंत्र खतरे में है।#india #BJP4IND #Congress @narendramodi @INCIndia @priyankagandhi @INCUttarakhand pic.twitter.com/Vm9ZsIhCSa
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#भाजपा के लोकतंत्र और संसदीय लोकतंत्र की अपनी परिभाषा है। शायद #RSS ने उनको यह परिभाषा रटाई है। श्री @RahulGandhi सांसद हैं,..https://t.co/hC4mEORmpH ..निश्चित मानिए संसदीय लोकतंत्र खतरे में है।#india #BJP4IND #Congress @narendramodi @INCIndia @priyankagandhi @INCUttarakhand pic.twitter.com/Vm9ZsIhCSa
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 18, 2023#भाजपा के लोकतंत्र और संसदीय लोकतंत्र की अपनी परिभाषा है। शायद #RSS ने उनको यह परिभाषा रटाई है। श्री @RahulGandhi सांसद हैं,..https://t.co/hC4mEORmpH ..निश्चित मानिए संसदीय लोकतंत्र खतरे में है।#india #BJP4IND #Congress @narendramodi @INCIndia @priyankagandhi @INCUttarakhand pic.twitter.com/Vm9ZsIhCSa
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 18, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. यह संसदीय लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के जुल्मों के खिलाफ एकजुटता की यह लड़ाई है. उन्होंने कहा जिस प्रकार राहुल गांधी लोकतंत्र की आवाज उठा रहे हैं, और संघर्षरत हैं, उनको केंद्र सरकार द्वारा जेल में डाले जाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. इसके खिलाफ हमने निर्णय लिया है कि यदि राहुल गांधी जेल जाते हैं तो लाखों लाख भारतवासी भी जेल जाएंगे.
-
#जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है...
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लोकतंत्र की हत्या बंद करो#पुलिस_लाइन_देहरादून#राहुल_गांधी_जिंदाबाद
#WeStandWithRahulGandhi pic.twitter.com/vuxqcs1U3g
">#जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है...
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 23, 2023
लोकतंत्र की हत्या बंद करो#पुलिस_लाइन_देहरादून#राहुल_गांधी_जिंदाबाद
#WeStandWithRahulGandhi pic.twitter.com/vuxqcs1U3g#जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है...
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 23, 2023
लोकतंत्र की हत्या बंद करो#पुलिस_लाइन_देहरादून#राहुल_गांधी_जिंदाबाद
#WeStandWithRahulGandhi pic.twitter.com/vuxqcs1U3g
इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय परिसर में राहुल गांधी के समर्थन में धरना दिया. साथ ही एक सभा का आयोजन भी किया गया. इसके बाद पैदल मार्च निकालते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता घंटाघर पहुंचे. जहां पुलिस ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को को हिरासत में ले लिया. बता दें 'सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है' राहुल गांधी के इस बयान जुड़े मानहानि केस में सूरत कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है. राहुल गांधी को इस मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही 15 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. हालांकि राहुल गांधी को जमानत भी मिल गई.
हल्द्वानी में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन: हल्द्वानी में कांग्रेस स्वराज आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई का विरोध किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश सहित कई नेता, विधायक मौजूद रहे. इस दौरान राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई को षड्यंत्र बताते हुए नेताओं ने कहा जिस तरह अडानी का नाम लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी को सुई चुभाई है, उससे स्पष्ट है कि केंद्र सरकार बदले की भावना से काम रही है. केंद्र की भाजपा सरकार राहुल गांधी से घबरा कर उन्हें गलत मुकदमों में फ़सा कर परेशान कर रही है.