ETV Bharat / state

मंगलवार को कांग्रेस का सचिवालय कूच, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार को घेरेगी

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 10:43 PM IST

यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई 13 अक्टूबर को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर में सचिवालय कूच करेगी.

dehradun news
उत्तराखंड कांग्रेस

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में यूथ कांग्रेस के नव मनोनीत जिला कार्यकारिणी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया. साथ ही प्रमाण पत्र भी वितरित किए. इस दौरान पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 13 अक्टूबर को होने जा रहे सचिवालय कूच में शामिल होने का आह्वान किया. उन्होंने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की बात कही.

dehradun news
बैनर पोस्टरों से पटा कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया, लेकिन सत्ता में आने के बाद युवा बेरोजगार हो गए हैं. यही कारण है कि कांग्रेस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया मामले में कल यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई की ओर से सचिवालय कूच किया जाएगा.

कांग्रेस ने सचिवालय कूच का किया ऐलान.

ये भी पढ़ेंः नियुक्ति की मांग को लेकर सचिवालय के सामने कर्मचारियों का धरना, यूकेडी-आप ने भी दिया समर्थन

बता दें कि यूथ कांग्रेस की ओर से नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाने और उन्हें प्रमाण पत्र वितरण करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हमला होला. उन्होंने नवनियुक्त युवा कांग्रेस पदाधिकारियों से कहा कि आगामी 2022 में उत्तराखंड की सत्ता में कांग्रेस की वापसी करानी होगी, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही गरीब और आम जनता की समस्याओं का समाधान हो सके.

बैनर पोस्टरों से पटा कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के विरोध में एनएसयूआई ने 13 अक्टूबर को सचिवालय कूच किए जाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसे लेकर एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है. आज पूरा कांग्रेस भवन चारों ओर पोस्टर बैनर से पटा नजर आया. कई महीनों बाद कांग्रेस भवन में इस तरह का नजारा दिखा है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच का आह्वान करते हुए अपने नाम से बैनर पोस्टर लगाए.

एनएसयूआई ने सचिवालय कूच की तैयारी की पूरी.

हालात ये हो गए कि दोपहर होते-होते समूचा कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय बैनर पोस्टरों से पट गया. इस संबंध में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप चमोली का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, जो जुमला साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 55 प्रतिशत युवा हैं और यह युवा रोजगार को लेकर सरकार से त्रस्त हो चुके हैं. त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में युवाओं के लिए गिनी चुनी वैकेंसी आई वो भी घोटाले की भेंट चढ़ गई.

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में यूथ कांग्रेस के नव मनोनीत जिला कार्यकारिणी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया. साथ ही प्रमाण पत्र भी वितरित किए. इस दौरान पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 13 अक्टूबर को होने जा रहे सचिवालय कूच में शामिल होने का आह्वान किया. उन्होंने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की बात कही.

dehradun news
बैनर पोस्टरों से पटा कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया, लेकिन सत्ता में आने के बाद युवा बेरोजगार हो गए हैं. यही कारण है कि कांग्रेस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया मामले में कल यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई की ओर से सचिवालय कूच किया जाएगा.

कांग्रेस ने सचिवालय कूच का किया ऐलान.

ये भी पढ़ेंः नियुक्ति की मांग को लेकर सचिवालय के सामने कर्मचारियों का धरना, यूकेडी-आप ने भी दिया समर्थन

बता दें कि यूथ कांग्रेस की ओर से नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाने और उन्हें प्रमाण पत्र वितरण करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हमला होला. उन्होंने नवनियुक्त युवा कांग्रेस पदाधिकारियों से कहा कि आगामी 2022 में उत्तराखंड की सत्ता में कांग्रेस की वापसी करानी होगी, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही गरीब और आम जनता की समस्याओं का समाधान हो सके.

बैनर पोस्टरों से पटा कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के विरोध में एनएसयूआई ने 13 अक्टूबर को सचिवालय कूच किए जाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसे लेकर एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है. आज पूरा कांग्रेस भवन चारों ओर पोस्टर बैनर से पटा नजर आया. कई महीनों बाद कांग्रेस भवन में इस तरह का नजारा दिखा है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच का आह्वान करते हुए अपने नाम से बैनर पोस्टर लगाए.

एनएसयूआई ने सचिवालय कूच की तैयारी की पूरी.

हालात ये हो गए कि दोपहर होते-होते समूचा कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय बैनर पोस्टरों से पट गया. इस संबंध में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप चमोली का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, जो जुमला साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 55 प्रतिशत युवा हैं और यह युवा रोजगार को लेकर सरकार से त्रस्त हो चुके हैं. त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में युवाओं के लिए गिनी चुनी वैकेंसी आई वो भी घोटाले की भेंट चढ़ गई.

Last Updated : Oct 12, 2020, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.