देहरादून : प्रदेश कांग्रेस आगामी सात और आठ जुलाई को पदाधिकारियों की चरणबद्ध तरीके से बैठक करने जा रही है. बैठकों के जरिए कांग्रेस पार्टी प्रदेश में आंदोलनात्मक गतिविधियों को और व्यापक स्तर पर चलाने की रणनीति बनाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार को घेरने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष और महामंत्रियों की अलग-अलग बैठक बुलाई है.
प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने और जन मुद्दों पर पार्टी के संघर्ष को धार देने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि आगामी सात जुलाई को प्रीतम सिंह प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्षों के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद आठ जुलाई को प्रदेश महामंत्रियों के साथ बैठक की जाएंगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह दो चरणों में प्रदेश सचिवों के साथ वार्ता करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में आंदोलनात्मक गतिविधियों को और व्यापक स्तर पर चलाने के लिए इन बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्पाती बंदरों को मारने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र के मांगी अनुमति, विरोध भी शुरू
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरने के लिए बड़े स्तर पर आंदोलन करने की तैयारी की है. आगामी सात और आठ जुलाई को आयोजित होने वाली बैठकों के जरिए कांग्रेस आंदोलनों की रणनीति पर मंथन करेगी.