ETV Bharat / state

बेरोजगारी के हथियार से त्रिवेंद्र सरकार पर 'वार' करेंगी कांग्रेस

बेरोजगारी के मुद्दे पर इस बार कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक त्रिवेंद्र सरकार को घेरने का पूरा मन बना चुकी है.

Suryakant Dhasmana
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना.
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 8:28 PM IST

देहरादून: रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोड़ दो नारे के साथ अब कांग्रेस प्रदेश भर में बेरोजगारों का समर्थन हासिल करने में लगी हुई है. बेरोजगारी के मुद्दों पर न सिर्फ कांग्रेस उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. बल्कि 2022 के चुनाव में बीजेपी को मात देने को कोशिश में भी लगी हुई है. यहीं कारण है कि कांग्रेस अब इस अभियान को प्रदेश भर में बड़े स्तर चलाने का मन बना चुकी है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि 12 सितंबर को प्रदेश भर में सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों पर जिस प्रकार से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बेरोज़गारी के खिलाफ प्रदर्शन किया था, उससे राज्य के बेरोजगार युवाओं में कांग्रेस से उम्मीद जगी है. क्योंकि प्रदेश का बेरोजगार युवा आज त्रिवेंद्र सरकार से हताश और निराश हो चुका है. ऐसे में राज्य का बेरोजगार नौजवान इस बात की उम्मीद लगा रहा है कि कांग्रेसी राज्य में बेरोजगारों की लड़ाई लड़ सकती है.

पढ़ें- पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट का बड़ा बयान, कहा- विफल प्रदेश प्रभारी रहे अनुग्रह नारायण सिंह

धस्माना ने कहा कि कुमाऊं दौरे के दौरान जनता ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का जोरदार स्वागत किया था. उसको देखते हुए अब प्रीतम सिंह गढ़वाल दौरे पर जाएंगे. वहां की जनता, परिवर्तन की मशाल प्रीतम सिंह के हाथों में सौंप कर इस राज्य की जन विरोधी बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. दरअसल, बेरोजागारी के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरने का पूरा मन बना चुका है. आगामी विधानसभा सत्र में भी कांग्रेस राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे को उठाने जा रही है.

देहरादून: रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोड़ दो नारे के साथ अब कांग्रेस प्रदेश भर में बेरोजगारों का समर्थन हासिल करने में लगी हुई है. बेरोजगारी के मुद्दों पर न सिर्फ कांग्रेस उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. बल्कि 2022 के चुनाव में बीजेपी को मात देने को कोशिश में भी लगी हुई है. यहीं कारण है कि कांग्रेस अब इस अभियान को प्रदेश भर में बड़े स्तर चलाने का मन बना चुकी है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि 12 सितंबर को प्रदेश भर में सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों पर जिस प्रकार से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बेरोज़गारी के खिलाफ प्रदर्शन किया था, उससे राज्य के बेरोजगार युवाओं में कांग्रेस से उम्मीद जगी है. क्योंकि प्रदेश का बेरोजगार युवा आज त्रिवेंद्र सरकार से हताश और निराश हो चुका है. ऐसे में राज्य का बेरोजगार नौजवान इस बात की उम्मीद लगा रहा है कि कांग्रेसी राज्य में बेरोजगारों की लड़ाई लड़ सकती है.

पढ़ें- पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट का बड़ा बयान, कहा- विफल प्रदेश प्रभारी रहे अनुग्रह नारायण सिंह

धस्माना ने कहा कि कुमाऊं दौरे के दौरान जनता ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का जोरदार स्वागत किया था. उसको देखते हुए अब प्रीतम सिंह गढ़वाल दौरे पर जाएंगे. वहां की जनता, परिवर्तन की मशाल प्रीतम सिंह के हाथों में सौंप कर इस राज्य की जन विरोधी बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. दरअसल, बेरोजागारी के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरने का पूरा मन बना चुका है. आगामी विधानसभा सत्र में भी कांग्रेस राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे को उठाने जा रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.