देहरादून: कांग्रेस कल से दो दिवसीय नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर का आयोजन करने जा रही है. जिसकी पार्टी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, शिविर में केवल आमंत्रित नेता ही शामिल हो पाएंगे. दरअसल, कांग्रेस के उदयपुर नव संकल्प शिविर में लिए गए निर्णय उनके क्रियान्वयन और राज्य में पार्टी को बूथ स्तर से राज्य स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है. कल पार्टी के नेता शिविर में कई विषयों पर विस्तृत चर्चा करेंगे. इसमें उदयपुर में नव संकल्प चिंतन शिविर में लिए गए निर्णय के क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी.
वहीं, कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव देहरादून पहुंच रहे हैं. इसके अलावा कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए आज शाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा कार्यक्रम स्थल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया.
पढ़ें- उत्तराखंड से कल्पना सैनी ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय
बता दें कि 1 और 2 जून को पार्टी के नेता जीएमएस रोड स्थित एक वेडिंग प्वॉइंट में जुटेंगे, जहां पार्टी के नेता संगठन को मजबूत किए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगे और पार्टी के लिए उदयपुर नव संकल्प चिंतन शिविर में लिए गए निर्णय के अनुसार उनके क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना भी तैयार करेंगे.