ऋषिकेश: तीरथ सिंह रावत के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी को चुना गया. लेकिन राज्य में मुख्यमंत्रियों की बदली को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर तंज किया है.
पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण ने कहा कि जनता यह समझ चुकी है कि भाजपा के पास ऐसा कोई काबिल चेहरा नहीं है, जोकि सीएम बनने के लायक हो. कहा कि भाजपा ने यह साबित भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी यह नहीं कहा कि वह अयोग्य हैं.
बता दें कि, तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बने महज कुछ ही समय हुआ था, लेकिन जैसे ही उन्होंने पैर टेके, तो डगमाने लगे. अब उन्होंने पैर जमाने शुरू ही किए थे कि उन्हें भाजपा ने अयोग्य मानकर चलता कर दिया. उन्होंने कहा कि जब वह अयोग्य थे, तो बनाया क्यों? अब वह अयोग्य हैं, तो कौन योग्य है कि इसका कौन सा थर्मामीटर भाजपा के पास है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मुख्यमंत्री बनाने के लिए कोई दाम लेती, जोकि तीरथ सिंह रावत नहीं दे पाए. अब नए-नए लोग थैले भरकर ले जा रहे हैं, जोकि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को पेट भरने के लिए है.
पढ़ें:CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद
उन्होंने आगे कहा कि पुष्कर सिंह धामी अब नए मुख्यमंत्री बने हैं. लिहाजा, उनसे अपेक्षा है कि वह राज्यहित में काम करें. भाजपा भी इस बदली के खेल से जाएगा. इससे राज्य का कोई भला नहीं, बल्कि नुकसान ज्यादा है.