देहरादूनः लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोले जाने पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने मामले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार ने शराब की दुकानें खोलने से पहले कोई व्यवस्था नहीं की थी. नतीजा ये हुआ कि शराब की दुकानों के सामने कई किलोमीटर की लंबी कतारें लग गईं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पूरे देश में केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शराब की बिक्री शुरू हो गई है. सरकार ने शराब की बिक्री तो शुरू करवा दी, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की है. हालत ये है कि शराब की दुकानों पर भीड़ नजर आ रही है और सोशल डिस्टेंसिंग नदारद है. कोरोना से बचाव के लिए कई लोगों के चेहरे पर मास्क तक नहीं दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बेबसी: नशे में धुत मजदूर हाथ जोड़कर बोला, साहब! डंडे मारो लेकिन घर भेज दो..
उन्होंने कहा कि सरकार को दुकानें खोलने से पहले ये सब व्यवस्थाएं करनी चाहिए थीं. राज्य सरकार जल्द ही शराब की कीमतों में इजाफा करने की तैयारी कर रही है. इसे लेकर प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार शराब पर सेस बढ़ा रही है. सरकार सेस बढ़ाएगी तो शराब की खपत खुद ही कम हो जाएगी.