देहरादूनः मध्य प्रदेश और राजस्थान का दौरा कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून लौट आए हैं. सीएम धामी का मध्य प्रदेश और राजस्थान में जिस प्रकार से जोरदार स्वागत हुआ, उसकी चर्चा अब चारों तरफ होने लगी है. इतना ही नहीं सीएम धामी को सुनने और देखने के लिए लोगों में भीड़ उमड़ी हुई नजर आई. यह भीड़ बताती है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. उनकी लोकप्रियता पर बीजेपी भले ही उत्साहित नजर आ रही हो, लेकिन कांग्रेस लगातार सवाल दाग रही है.
-
"परिवर्तन संकल्प यात्रा" के दौरान राजस्थान की देवतुल्य जनता द्वारा किए गए भव्य एवं आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं और प्रिय क्षेत्रवासियों को आभार!#ParivartanSankalpYatra pic.twitter.com/XDJW0RGltV
">"परिवर्तन संकल्प यात्रा" के दौरान राजस्थान की देवतुल्य जनता द्वारा किए गए भव्य एवं आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 20, 2023
सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं और प्रिय क्षेत्रवासियों को आभार!#ParivartanSankalpYatra pic.twitter.com/XDJW0RGltV"परिवर्तन संकल्प यात्रा" के दौरान राजस्थान की देवतुल्य जनता द्वारा किए गए भव्य एवं आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 20, 2023
सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं और प्रिय क्षेत्रवासियों को आभार!#ParivartanSankalpYatra pic.twitter.com/XDJW0RGltV
सीएम धामी का बढ़ा कदः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने छोटे से कार्यकाल में ही देश के लोकप्रिय नेताओं की श्रेणी में शुमार हो चुके हैं. सीएम धामी अपने कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड को नई दिशा दे चुके हैं. जब सीएम ने सत्ता संभाली थी, तब प्रदेश में कोरोना का खतरा भी था और विकास की रफ्तार को बढ़ाने की चुनौती भी, लेकिन सीएम धामी ने इन डेढ़ सालों में कई बड़े फैसले लेकर अन्य राज्यों के लिए एक नजीर पेश की. जिसके चलते कई मामलों में उत्तराखंड अन्य राज्यों को मात देता दिखाई दिया.
![CM Pushkar Dham Rally in Rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2023/19570272_cm-dhami-222.jpg)
बुलडोजर से सीएम धामी पर बरसाए गए फूलः मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की ओर से लिए गए तमाम निर्णयों के चलते उनकी साख बढ़ी है. यही वजह है कि बीजेपी की राष्ट्रीय नेतृत्व ने सीएम धामी को मध्य प्रदेश के साथ ही राजस्थान में चुनावी रैली और जनसभा को संबोधित करने के लिए भेजा. जहां सीएम पुष्कर धामी की लोकप्रियता देखी गई. इतना ही नहीं बुलडोजर से सीएम धामी का स्वागत भी किया गया.
कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, सीएम धामी की अन्य प्रदेशों में बढ़ी मांगः वहीं, सीएम धामी की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. क्योंकि, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहतर काम कर रहे हैं. आम जनता का भरोसा जीतने में वो कामयाब रहे हैं. ऐसे में उनकी लोकप्रियता आज उत्तराखंड से बाहर दूसरे राज्यों में भी फैलने लगी है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मांग अन्य प्रदेशों में भी बढ़ रही है.
![CM Dham Rally in MP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2023/19570272_cm-dhami.png)
उत्तराखंड आपदा से नहीं उभरा, दूसरे प्रदेशों की सैर पर निकले सीएम धामीः उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बढ़ते लोकप्रियता पर भले ही बीजेपी उत्साहित नजर आ रही हो, लेकिन कांग्रेस सीएम धामी को सलाह देती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि उत्तराखंड अभी आपदा से उभरा भी नहीं है, लेकिन सीएम धामी दूसरे प्रदेशों की सैर पर निकल पड़े हैं. जबकि, इस समय सीएम को प्रदेश में जनता की सुध लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः पुष्कर सिंह धामी बोले- विपक्षी दलों में सनातन के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल की होड़, ज्यादा नीचता दिखाने पर जोर