ETV Bharat / state

एमपी-राजस्थान में धाकड़ धामी का ताबड़ तोड़ प्रचार, कांग्रेस ने कसा तंज, उत्तराखंड की अनदेखी का लगाया आरोप - मध्य प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा

CM Pushkar Dhami Rally in MP And Rajasthan मध्य प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम पुष्कर धामी भी शामिल हुए. जहां उन पर बुलडोजर से पुष्प वर्षा की गई. उधर, राजस्थान में भी सीएम धामी परिवर्तन रैली में गरजे. इन दोनों राज्यों में सीएम धामी की लोकप्रियता देखने को मिली. जिस पर कांग्रेस ने सवाल दागे हैं. कांग्रेस का कहना है कि अन्य राज्यों में सैर करने की वजाय अपने राज्य की सुध लेते को ज्यादा अच्छा होताय

Uttarakhand CM Pushkar Dhami Political Rally
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की राजनीतिक रैली
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2023, 4:32 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 4:49 PM IST

सीएम धामी के दौरे पर सियासत

देहरादूनः मध्य प्रदेश और राजस्थान का दौरा कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून लौट आए हैं. सीएम धामी का मध्य प्रदेश और राजस्थान में जिस प्रकार से जोरदार स्वागत हुआ, उसकी चर्चा अब चारों तरफ होने लगी है. इतना ही नहीं सीएम धामी को सुनने और देखने के लिए लोगों में भीड़ उमड़ी हुई नजर आई. यह भीड़ बताती है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. उनकी लोकप्रियता पर बीजेपी भले ही उत्साहित नजर आ रही हो, लेकिन कांग्रेस लगातार सवाल दाग रही है.

  • "परिवर्तन संकल्प यात्रा" के दौरान राजस्थान की देवतुल्य जनता द्वारा किए गए भव्य एवं आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं।

    सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं और प्रिय क्षेत्रवासियों को आभार!#ParivartanSankalpYatra pic.twitter.com/XDJW0RGltV

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम धामी का बढ़ा कदः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने छोटे से कार्यकाल में ही देश के लोकप्रिय नेताओं की श्रेणी में शुमार हो चुके हैं. सीएम धामी अपने कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड को नई दिशा दे चुके हैं. जब सीएम ने सत्ता संभाली थी, तब प्रदेश में कोरोना का खतरा भी था और विकास की रफ्तार को बढ़ाने की चुनौती भी, लेकिन सीएम धामी ने इन डेढ़ सालों में कई बड़े फैसले लेकर अन्य राज्यों के लिए एक नजीर पेश की. जिसके चलते कई मामलों में उत्तराखंड अन्य राज्यों को मात देता दिखाई दिया.

CM Pushkar Dham Rally in Rajasthan
राजस्थान में सीएम धामी
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के सागर में सीएम धामी पर बुलडोजर से बरसाए गए फूल

बुलडोजर से सीएम धामी पर बरसाए गए फूलः मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की ओर से लिए गए तमाम निर्णयों के चलते उनकी साख बढ़ी है. यही वजह है कि बीजेपी की राष्ट्रीय नेतृत्व ने सीएम धामी को मध्य प्रदेश के साथ ही राजस्थान में चुनावी रैली और जनसभा को संबोधित करने के लिए भेजा. जहां सीएम पुष्कर धामी की लोकप्रियता देखी गई. इतना ही नहीं बुलडोजर से सीएम धामी का स्वागत भी किया गया.

rallies in Madhya Pradesh
रैली में सीएम पुष्कर धामी

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, सीएम धामी की अन्य प्रदेशों में बढ़ी मांगः वहीं, सीएम धामी की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. क्योंकि, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहतर काम कर रहे हैं. आम जनता का भरोसा जीतने में वो कामयाब रहे हैं. ऐसे में उनकी लोकप्रियता आज उत्तराखंड से बाहर दूसरे राज्यों में भी फैलने लगी है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मांग अन्य प्रदेशों में भी बढ़ रही है.

CM Dham Rally in MP
सीएम धामी पर जेसीबी से पुष्प वर्षा
ये भी पढ़ेंः विपक्षी गठबंधन पर बरसे सीएम धामी, गठबंधन को बताया ठगबंधन, बोले-भारत और वंदेमातरम से परेशानी

उत्तराखंड आपदा से नहीं उभरा, दूसरे प्रदेशों की सैर पर निकले सीएम धामीः उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बढ़ते लोकप्रियता पर भले ही बीजेपी उत्साहित नजर आ रही हो, लेकिन कांग्रेस सीएम धामी को सलाह देती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि उत्तराखंड अभी आपदा से उभरा भी नहीं है, लेकिन सीएम धामी दूसरे प्रदेशों की सैर पर निकल पड़े हैं. जबकि, इस समय सीएम को प्रदेश में जनता की सुध लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः पुष्कर सिंह धामी बोले- विपक्षी दलों में सनातन के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल की होड़, ज्यादा नीचता दिखाने पर जोर

सीएम धामी के दौरे पर सियासत

देहरादूनः मध्य प्रदेश और राजस्थान का दौरा कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून लौट आए हैं. सीएम धामी का मध्य प्रदेश और राजस्थान में जिस प्रकार से जोरदार स्वागत हुआ, उसकी चर्चा अब चारों तरफ होने लगी है. इतना ही नहीं सीएम धामी को सुनने और देखने के लिए लोगों में भीड़ उमड़ी हुई नजर आई. यह भीड़ बताती है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. उनकी लोकप्रियता पर बीजेपी भले ही उत्साहित नजर आ रही हो, लेकिन कांग्रेस लगातार सवाल दाग रही है.

  • "परिवर्तन संकल्प यात्रा" के दौरान राजस्थान की देवतुल्य जनता द्वारा किए गए भव्य एवं आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं।

    सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं और प्रिय क्षेत्रवासियों को आभार!#ParivartanSankalpYatra pic.twitter.com/XDJW0RGltV

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम धामी का बढ़ा कदः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने छोटे से कार्यकाल में ही देश के लोकप्रिय नेताओं की श्रेणी में शुमार हो चुके हैं. सीएम धामी अपने कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड को नई दिशा दे चुके हैं. जब सीएम ने सत्ता संभाली थी, तब प्रदेश में कोरोना का खतरा भी था और विकास की रफ्तार को बढ़ाने की चुनौती भी, लेकिन सीएम धामी ने इन डेढ़ सालों में कई बड़े फैसले लेकर अन्य राज्यों के लिए एक नजीर पेश की. जिसके चलते कई मामलों में उत्तराखंड अन्य राज्यों को मात देता दिखाई दिया.

CM Pushkar Dham Rally in Rajasthan
राजस्थान में सीएम धामी
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के सागर में सीएम धामी पर बुलडोजर से बरसाए गए फूल

बुलडोजर से सीएम धामी पर बरसाए गए फूलः मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की ओर से लिए गए तमाम निर्णयों के चलते उनकी साख बढ़ी है. यही वजह है कि बीजेपी की राष्ट्रीय नेतृत्व ने सीएम धामी को मध्य प्रदेश के साथ ही राजस्थान में चुनावी रैली और जनसभा को संबोधित करने के लिए भेजा. जहां सीएम पुष्कर धामी की लोकप्रियता देखी गई. इतना ही नहीं बुलडोजर से सीएम धामी का स्वागत भी किया गया.

rallies in Madhya Pradesh
रैली में सीएम पुष्कर धामी

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, सीएम धामी की अन्य प्रदेशों में बढ़ी मांगः वहीं, सीएम धामी की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. क्योंकि, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहतर काम कर रहे हैं. आम जनता का भरोसा जीतने में वो कामयाब रहे हैं. ऐसे में उनकी लोकप्रियता आज उत्तराखंड से बाहर दूसरे राज्यों में भी फैलने लगी है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मांग अन्य प्रदेशों में भी बढ़ रही है.

CM Dham Rally in MP
सीएम धामी पर जेसीबी से पुष्प वर्षा
ये भी पढ़ेंः विपक्षी गठबंधन पर बरसे सीएम धामी, गठबंधन को बताया ठगबंधन, बोले-भारत और वंदेमातरम से परेशानी

उत्तराखंड आपदा से नहीं उभरा, दूसरे प्रदेशों की सैर पर निकले सीएम धामीः उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बढ़ते लोकप्रियता पर भले ही बीजेपी उत्साहित नजर आ रही हो, लेकिन कांग्रेस सीएम धामी को सलाह देती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि उत्तराखंड अभी आपदा से उभरा भी नहीं है, लेकिन सीएम धामी दूसरे प्रदेशों की सैर पर निकल पड़े हैं. जबकि, इस समय सीएम को प्रदेश में जनता की सुध लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः पुष्कर सिंह धामी बोले- विपक्षी दलों में सनातन के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल की होड़, ज्यादा नीचता दिखाने पर जोर

Last Updated : Sep 21, 2023, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.