ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मुफ्त बिजली पर सियासत गर्म, कांग्रेस ने आप पर कसा तंज - आप 300 यूनिट देगी मुफ्त बिजली

उत्तराखंड में मुफ्त बिजली दिए जाने को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है. हरक सिंह रावत के 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने के ऐलान के बाद प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है.

free bijli
मुफ्त बिजली पर राजनीति
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 3:28 PM IST

देहरादून: प्रदेशवासियों को मुफ्त बिजली दिए जाने को लेकर सियासत गर्म है. आम आदमी पार्टी ने जहां प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने की घोषणा की है, तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि यदि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक रही तो यहां की जनता को कांग्रेस 300 यूनिट से भी अधिक बिजली फ्री देने से पीछे नहीं हटेगी.

दरअसल, कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में सरकार बनाने का ख्वाब देख रही आम आदमी पार्टी को ये पता नहीं कि बिजली कैसे और कहां से मुफ्त देंगे. जिनके पास अपना कोई रोडमैप नहीं है वह पार्टी प्रदेश में बिजली मुफ्त देने की बात कर रहे हैं.

उत्तराखंड में मुफ्त बिजली पर सियासत गर्म.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार 2 करोड़ की लूट: 5 अन्य कुख्यात गिरफ्तार, एक करोड़ के गहने, 10 लाख कैश बरामद

कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि भाजपा कह रही है कि हम प्रदेशवासियों को 100 यूनिट बिजली फ्री देंगे, तो वहीं आम आदमी पार्टी 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कर रही है. यह प्रदेश में किस प्रकार की राजनीति हो रही है. कोई भी राज्य में पलायन, बेरोजगारी, आर्थिकी, चौपट पर्यटन, उद्योग, भू कानून जैसे विषयों पर चर्चा नहीं कर रहा है.

जोशी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं हरीश रावत और किशोर उपाध्याय ने 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने का वादा किया है. कांग्रेस के पास इसका रोडमैप भी तैयार है. मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि उत्तराखंड में कांग्रेस वादा करती है कि राज्य वासियों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और अगर प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक रही तो कांग्रेस 300 यूनिट से भी ज्यादा बिजली फ्री देगी.

ये भी पढ़ें: सरकार का फरमान: उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में स्थिति बिगड़ी तो DM होंगे जिम्मेदार

वहीं, मिशन 2022 को फतह करने की तैयारियों में जुटी हुई आम आदमी पार्टी ने प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने को लेकर लॉजिकल और मैथमेटिकल कैलकुलेशन की है कि कैसे प्रदेशवासियों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. विपक्षी दलों की बयानबाजी के बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल का कहना है कि आप का मुफ्त बिजली दिए जाने की गारंटी के पीछे पूरा होमवर्क किया गया है.

कोठियाल ने कहा कि यह ऐसा मॉडल है जो पूरी तरह से कैलकुलेट किया गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पूरे होमवर्क के बाद यह फैसला लिया है और हर परिवार को प्रति माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने की बात की है. कर्नल कोठियाल का कहना है कि यह एक लॉजिकल मैथमेटिकल कॉल है, जिसके माध्यम से सरकार के बजट में जनता के हितों को लेकर ध्यान दिया जाना है.

देहरादून: प्रदेशवासियों को मुफ्त बिजली दिए जाने को लेकर सियासत गर्म है. आम आदमी पार्टी ने जहां प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने की घोषणा की है, तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि यदि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक रही तो यहां की जनता को कांग्रेस 300 यूनिट से भी अधिक बिजली फ्री देने से पीछे नहीं हटेगी.

दरअसल, कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में सरकार बनाने का ख्वाब देख रही आम आदमी पार्टी को ये पता नहीं कि बिजली कैसे और कहां से मुफ्त देंगे. जिनके पास अपना कोई रोडमैप नहीं है वह पार्टी प्रदेश में बिजली मुफ्त देने की बात कर रहे हैं.

उत्तराखंड में मुफ्त बिजली पर सियासत गर्म.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार 2 करोड़ की लूट: 5 अन्य कुख्यात गिरफ्तार, एक करोड़ के गहने, 10 लाख कैश बरामद

कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि भाजपा कह रही है कि हम प्रदेशवासियों को 100 यूनिट बिजली फ्री देंगे, तो वहीं आम आदमी पार्टी 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कर रही है. यह प्रदेश में किस प्रकार की राजनीति हो रही है. कोई भी राज्य में पलायन, बेरोजगारी, आर्थिकी, चौपट पर्यटन, उद्योग, भू कानून जैसे विषयों पर चर्चा नहीं कर रहा है.

जोशी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं हरीश रावत और किशोर उपाध्याय ने 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने का वादा किया है. कांग्रेस के पास इसका रोडमैप भी तैयार है. मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि उत्तराखंड में कांग्रेस वादा करती है कि राज्य वासियों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और अगर प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक रही तो कांग्रेस 300 यूनिट से भी ज्यादा बिजली फ्री देगी.

ये भी पढ़ें: सरकार का फरमान: उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में स्थिति बिगड़ी तो DM होंगे जिम्मेदार

वहीं, मिशन 2022 को फतह करने की तैयारियों में जुटी हुई आम आदमी पार्टी ने प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने को लेकर लॉजिकल और मैथमेटिकल कैलकुलेशन की है कि कैसे प्रदेशवासियों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. विपक्षी दलों की बयानबाजी के बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल का कहना है कि आप का मुफ्त बिजली दिए जाने की गारंटी के पीछे पूरा होमवर्क किया गया है.

कोठियाल ने कहा कि यह ऐसा मॉडल है जो पूरी तरह से कैलकुलेट किया गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पूरे होमवर्क के बाद यह फैसला लिया है और हर परिवार को प्रति माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने की बात की है. कर्नल कोठियाल का कहना है कि यह एक लॉजिकल मैथमेटिकल कॉल है, जिसके माध्यम से सरकार के बजट में जनता के हितों को लेकर ध्यान दिया जाना है.

Last Updated : Jul 13, 2021, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.