ETV Bharat / state

प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद कांग्रेस का फूटा आक्रोश, किया प्रदेशव्यापी प्रदर्शन - भराड़ीसैंण कांग्रेस प्रदर्शन

आंदोलनकारी ग्रामीणों पर गैरसेंण में लाठीचार्ज किये जाने पर कांग्रेस समेत तमाम संगठनों में आक्रोश व्याप्त है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर आज कांग्रेसियों ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया.

Congress Statewide protest
Congress Statewide protest
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 8:56 AM IST

देहरादून: चमोली के गैरसैंण में आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की सभी राजनीतिक पार्टीयों द्वारा निंदा की जा रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में राज्य सरकार का विरोध-प्रदर्शन कर रही है.

नंदप्रयाग घाट सड़क मार्ग को लेकर आंदोलित ग्रामीणों पर पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान लालचंद शर्मा ने कहा कि विकास को लेकर वचनबद्ध प्रदेश कितने त्रिवेंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. पिछले 4 वर्षों में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण विवश होकर जनता आंदोलनरत है.

गैरसैंण लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन.

उन्होंने कहा कि भराड़ीसैंण में बीते 2 माह से सड़क की मांग कर रहे घाट के क्षेत्रवासियों दिन में महिलाएं भी शामिल है. उनके ऊपर बर्बरता से लाठीचार्ज किया गया. आज सरकार जनता को कुछ देने की स्थिति में नहीं बल्कि गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जब सरकार से उत्तराखंड की जनता ने विकास, मातृ सुरक्षा, रोजगार की मांग की तब उन पर लाठीचार्ज कर दिया गया.

मोली जनपद के घाट ब्लॉक में 20 किमी सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों के प्रदर्सन में पुलिस द्वारा भांजी की लाठियों को लेकर आम जनता में खासा रोष दिखाई पड़ रहा है इस घटना को लेकर जहा गढ़वाल विवि के सभी छात्र संगठनों ने प्रदेश सरकार के विरोध में अपना आक्रोश जाहिर किया, तो वहीं अपना विरोध जाहिर करने में राजनैतिक दल भी पीछे नहीं रहे.

Congress Statewide protest
उत्तरकाशी में राज्य सरकार का पुतला फूंका.

पढ़ें- उत्तराखंड बजट सत्र का दूसरा दिनः सदन में गरमाया भराड़ीसैंण लाठीचार्ज का मुद्दा, विपक्ष का वॉकआउट

श्रीनगर

बजट सत्र के दौरान अपना आक्रोश जाहिर कर रहे ग्रामीणो पर पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज को लेकर श्रीनगर में विभिन्न राजनीतिक दलों सहित गढ़वाल विवि के छात्रों ने अपना विरोध जाहिर किया. कांग्रेस और आप पार्टी ने जहां स्थानीय गोला पार्क में पुलिस की कार्रवाई को लेकर धरना दिया तो वहीं, छात्रों ने विवि परिसर में सरकार के विरोध में अपना आक्रोश जाहिर किया.

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने पुलिस की लाठीचार्ज को कायरता पूर्ण कदम बताया और कहा कि जनता की आवाड को लाठी के बल पर कुचला जा रहा है. वही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समाजिक कार्यकर्ता समीर रतूड़ी ने कहा कि ग्रामीण अदद सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. जनता की मांग जायज थी लेकिन सरकार आम जनता की आवाज को दबा रही है.

Congress Statewide protest
राज्य सरकार का पुतला दहन कर की नारेबाजी.

बागेश्वर

गैरसैंण में कल आंदोलनकारियों पर पुलिस के लाठीजार्च से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बागेश्वर के एसबीआई तिराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड के सीधे-साधे ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से अपने क्षेत्र में धरना दे रहे थे और जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे विधानसभा में माननीयों के सामने अपना दुखड़ा रोने के लिए आ रहे थे. ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत की पुलिस ने उनका रास्ता रोक कर उनपर लाठियां बरसा दीं.

पढ़ें- INTERNATIONAL WOMEN DAY: पारंपरिक परिधान में रैंप वॉक करेंगी पहाड़ की बेटियां

इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि मोदी और त्रिवेंद्र सरकारें न तो महंगाई को रोक पाने में सफल हो पा रही हैं और न ही बेरोजगारों को रोजगार देने का ही कोई प्रयास किया जा रहा है. किसान तीन काले कानूनों को लेकर कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. ऐसी हालत में देश की जनता के भीतर आक्रोश पनपता जा रहा है. लोग सड़कों पर उतर रहे हैं और उन पर पुलिस लाठियां बरसा रही है.

मसूरी

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गैरसैंण में जिस तरह से ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया गया वो एक तानाशाही सरकार ही कर सकती है. बिष्ट ने आरोप लगाया कि तीन माह से ग्रामीण नंदप्रयाग-घाटरोड़ के सुदृढ़ीकरण के लिए आंदोलन कर रहे है लेकिन सरकार ने ग्रामीणों की समस्या सुनने की बजाय ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमे कई ग्रामीण घायल हुए है. त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार का ये गैरजिम्मेदाराना और तानाशाही रवैया था. कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा करती है.

अल्मोड़ा

घाट नंदप्रयाग के आंदोलनकारी ग्रामीणों पर गैरसेंण में लाठीचार्ज किये जाने पर तमाम संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। आज अल्मोड़ा में इस मामले में आक्रोशित विभिन्न राजनैतिक संगठनों ने चौघानपाटा चौक में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन किया और पुलिस की आंदोलनकारियों पर की गई कार्यवाही की कड़ी निंदा की.

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जनपद के चौघानपाटा चौक में एकत्रित होकर जनवादी संगठन और उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने पुलिस के इस बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार आज तानाशाही पर उतर गई है, लोग अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों को मानने के बजाय उन पर लाठीचार्ज कर रही है, जो कि काफी निंदनीय है. प्रदर्शनकारियों ने त्रिवेंद्र रावत सरकार पर जनता की मांगों और आंदोलनों के प्रति असवेंदनशील होने का आरोप लगाया.

हरिद्वार

हरिद्वार में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर आज कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में राज्य सरकार का पुतला दहन कर रही है. उन्होंने कहा कि कल गैरसैंण में राज्य आंदोलनकारी शांतिपूर्ण तरीके से सड़क बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस ने उन पर बर्बरतापूर्वक लाठी भांजी हैं, जो कि निंदनीय है. जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रदेश की जनता से माफी मांगते हुए मुआवजा दिए जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने भी इस लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है.

पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म, 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर

पौड़ी

पौड़ी जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर प्रदेश सरकार का पुतला दहन करते हुए कहा कि अब भाजपा सरकार की ओर से उत्तराखंड में भी तानाशाही शुरू कर दी है. अब यहां पर लोग अपनी मांगों को लेकर सड़को पर भी नहीं उतर पा रहे हैं और जो अपनी मांग को लेकर सड़कों पर उतर रहा है, उस पर अत्याचार करने का काम किया जा रहा है. जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी एनएसयूआई युवा कांग्रेस के सभी लोगों ने मिलकर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर बीजेपी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की.

थराली

चमोली में पुलिस की कार्रवाई से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थराली मुख्य बाजार में राज्य सरकार का पुतला दहन किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आंदोलनकारियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई को गलत बताया है. कांग्रेस के इस कार्यक्रम में महज कुछ कार्यकर्ता ही नजर आए. कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष और पूर्व विधायक तक पुतला दहन कार्यक्रम में नजर तक नहीं आए.

पढ़ें- भराड़ीसैंण में हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने सीएम से मांगा इस्तीफा, हरदा ने दी खुली चुनौती

ऋषिकेश

सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर भराड़ीसैंण विधानसभा का घेराव करने जा रहे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज से कांग्रेस भड़क गई है. ऋषिकेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला फूंकते हुए गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. आरोप लगाया कि मूलभूत सुविधाओं के लिए भाजपा सरकार में आवाज उठाना गुनाह हो गया है. अब आवाज को दबाने के लिए सरकार राज्य के लोगों पर लाठीचार्ज कराने पर उतर आई है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.

कोटद्वार

जिला कांग्रेस कमेटी ने बदरीनाथ मार्ग स्थित तिराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि गैरसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. ग्रामीण अपनी मांग मनवाने के लिए विधानसभा की ओर कूच रहे थे, लेकिन सत्तासीन भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस ने ग्रामीणों पर बर्बरतापूर्ण ढंग से लाठीचार्ज कर दिया, जिससे दर्जनों की संख्या में महिलाएं एवं आंदोलनकारी घायल हो गए है. इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन खर्कवाल का कहना है कि भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस ने ग्रामीणों पर बर्बरता पूर्ण ढंग से लाठीचार्ज किया. इस दौरान कांग्रेस उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया.

उत्तरकाशी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया और कहा कि सरकार को आम जनता की मांगों से कोई सरोकार नहीं है बल्कि जनता पर अत्याचार किया जा रहा है. जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के कार्यकर्ता हनुमान चौक पर एकत्रित हुए. जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि सरकार पर आरोप लगाया कि आज जनता की आवाज सुनने की बजाय लाठीचार्ज किया जा रहा है, जबकि घाट के लोग सड़क चौड़ीकरण के लिए लंबे समय से आंदोलन रत हैं, लेकिन फिर भी किसी ने सुनवाई नहीं की.

विकासनगर

कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की तानाशाही के विरोध में सेलाकुई के शिव मंदिर से नारेबाजी करते हुए नरेंद्र चौक सेलाकुई पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. बता दें कि बीते दिन नंदप्रयाग घाट मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर उत्तराखंड के भराड़ीसैंण में विधानसभा भवन का घेराव करने जा रहे घाट क्षेत्र के लोगों पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई गई थी जिसमें कई आंदोलनकारी चोटिल हो गए. वहीं, लाठीचार्ज में आंदोलन कर रही महिलाओं को भी गंभीर चोटें आईं. जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेलाकुई मैं नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही त्रिवेंद्र सरकार का पुतला आग के हवाले किया.

देहरादून: चमोली के गैरसैंण में आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की सभी राजनीतिक पार्टीयों द्वारा निंदा की जा रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में राज्य सरकार का विरोध-प्रदर्शन कर रही है.

नंदप्रयाग घाट सड़क मार्ग को लेकर आंदोलित ग्रामीणों पर पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान लालचंद शर्मा ने कहा कि विकास को लेकर वचनबद्ध प्रदेश कितने त्रिवेंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. पिछले 4 वर्षों में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण विवश होकर जनता आंदोलनरत है.

गैरसैंण लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन.

उन्होंने कहा कि भराड़ीसैंण में बीते 2 माह से सड़क की मांग कर रहे घाट के क्षेत्रवासियों दिन में महिलाएं भी शामिल है. उनके ऊपर बर्बरता से लाठीचार्ज किया गया. आज सरकार जनता को कुछ देने की स्थिति में नहीं बल्कि गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जब सरकार से उत्तराखंड की जनता ने विकास, मातृ सुरक्षा, रोजगार की मांग की तब उन पर लाठीचार्ज कर दिया गया.

मोली जनपद के घाट ब्लॉक में 20 किमी सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों के प्रदर्सन में पुलिस द्वारा भांजी की लाठियों को लेकर आम जनता में खासा रोष दिखाई पड़ रहा है इस घटना को लेकर जहा गढ़वाल विवि के सभी छात्र संगठनों ने प्रदेश सरकार के विरोध में अपना आक्रोश जाहिर किया, तो वहीं अपना विरोध जाहिर करने में राजनैतिक दल भी पीछे नहीं रहे.

Congress Statewide protest
उत्तरकाशी में राज्य सरकार का पुतला फूंका.

पढ़ें- उत्तराखंड बजट सत्र का दूसरा दिनः सदन में गरमाया भराड़ीसैंण लाठीचार्ज का मुद्दा, विपक्ष का वॉकआउट

श्रीनगर

बजट सत्र के दौरान अपना आक्रोश जाहिर कर रहे ग्रामीणो पर पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज को लेकर श्रीनगर में विभिन्न राजनीतिक दलों सहित गढ़वाल विवि के छात्रों ने अपना विरोध जाहिर किया. कांग्रेस और आप पार्टी ने जहां स्थानीय गोला पार्क में पुलिस की कार्रवाई को लेकर धरना दिया तो वहीं, छात्रों ने विवि परिसर में सरकार के विरोध में अपना आक्रोश जाहिर किया.

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने पुलिस की लाठीचार्ज को कायरता पूर्ण कदम बताया और कहा कि जनता की आवाड को लाठी के बल पर कुचला जा रहा है. वही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समाजिक कार्यकर्ता समीर रतूड़ी ने कहा कि ग्रामीण अदद सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. जनता की मांग जायज थी लेकिन सरकार आम जनता की आवाज को दबा रही है.

Congress Statewide protest
राज्य सरकार का पुतला दहन कर की नारेबाजी.

बागेश्वर

गैरसैंण में कल आंदोलनकारियों पर पुलिस के लाठीजार्च से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बागेश्वर के एसबीआई तिराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड के सीधे-साधे ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से अपने क्षेत्र में धरना दे रहे थे और जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे विधानसभा में माननीयों के सामने अपना दुखड़ा रोने के लिए आ रहे थे. ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत की पुलिस ने उनका रास्ता रोक कर उनपर लाठियां बरसा दीं.

पढ़ें- INTERNATIONAL WOMEN DAY: पारंपरिक परिधान में रैंप वॉक करेंगी पहाड़ की बेटियां

इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि मोदी और त्रिवेंद्र सरकारें न तो महंगाई को रोक पाने में सफल हो पा रही हैं और न ही बेरोजगारों को रोजगार देने का ही कोई प्रयास किया जा रहा है. किसान तीन काले कानूनों को लेकर कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. ऐसी हालत में देश की जनता के भीतर आक्रोश पनपता जा रहा है. लोग सड़कों पर उतर रहे हैं और उन पर पुलिस लाठियां बरसा रही है.

मसूरी

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गैरसैंण में जिस तरह से ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया गया वो एक तानाशाही सरकार ही कर सकती है. बिष्ट ने आरोप लगाया कि तीन माह से ग्रामीण नंदप्रयाग-घाटरोड़ के सुदृढ़ीकरण के लिए आंदोलन कर रहे है लेकिन सरकार ने ग्रामीणों की समस्या सुनने की बजाय ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमे कई ग्रामीण घायल हुए है. त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार का ये गैरजिम्मेदाराना और तानाशाही रवैया था. कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा करती है.

अल्मोड़ा

घाट नंदप्रयाग के आंदोलनकारी ग्रामीणों पर गैरसेंण में लाठीचार्ज किये जाने पर तमाम संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। आज अल्मोड़ा में इस मामले में आक्रोशित विभिन्न राजनैतिक संगठनों ने चौघानपाटा चौक में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन किया और पुलिस की आंदोलनकारियों पर की गई कार्यवाही की कड़ी निंदा की.

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जनपद के चौघानपाटा चौक में एकत्रित होकर जनवादी संगठन और उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने पुलिस के इस बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार आज तानाशाही पर उतर गई है, लोग अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों को मानने के बजाय उन पर लाठीचार्ज कर रही है, जो कि काफी निंदनीय है. प्रदर्शनकारियों ने त्रिवेंद्र रावत सरकार पर जनता की मांगों और आंदोलनों के प्रति असवेंदनशील होने का आरोप लगाया.

हरिद्वार

हरिद्वार में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर आज कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में राज्य सरकार का पुतला दहन कर रही है. उन्होंने कहा कि कल गैरसैंण में राज्य आंदोलनकारी शांतिपूर्ण तरीके से सड़क बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस ने उन पर बर्बरतापूर्वक लाठी भांजी हैं, जो कि निंदनीय है. जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रदेश की जनता से माफी मांगते हुए मुआवजा दिए जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने भी इस लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है.

पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म, 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर

पौड़ी

पौड़ी जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर प्रदेश सरकार का पुतला दहन करते हुए कहा कि अब भाजपा सरकार की ओर से उत्तराखंड में भी तानाशाही शुरू कर दी है. अब यहां पर लोग अपनी मांगों को लेकर सड़को पर भी नहीं उतर पा रहे हैं और जो अपनी मांग को लेकर सड़कों पर उतर रहा है, उस पर अत्याचार करने का काम किया जा रहा है. जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी एनएसयूआई युवा कांग्रेस के सभी लोगों ने मिलकर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर बीजेपी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की.

थराली

चमोली में पुलिस की कार्रवाई से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थराली मुख्य बाजार में राज्य सरकार का पुतला दहन किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आंदोलनकारियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई को गलत बताया है. कांग्रेस के इस कार्यक्रम में महज कुछ कार्यकर्ता ही नजर आए. कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष और पूर्व विधायक तक पुतला दहन कार्यक्रम में नजर तक नहीं आए.

पढ़ें- भराड़ीसैंण में हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने सीएम से मांगा इस्तीफा, हरदा ने दी खुली चुनौती

ऋषिकेश

सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर भराड़ीसैंण विधानसभा का घेराव करने जा रहे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज से कांग्रेस भड़क गई है. ऋषिकेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला फूंकते हुए गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. आरोप लगाया कि मूलभूत सुविधाओं के लिए भाजपा सरकार में आवाज उठाना गुनाह हो गया है. अब आवाज को दबाने के लिए सरकार राज्य के लोगों पर लाठीचार्ज कराने पर उतर आई है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.

कोटद्वार

जिला कांग्रेस कमेटी ने बदरीनाथ मार्ग स्थित तिराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि गैरसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. ग्रामीण अपनी मांग मनवाने के लिए विधानसभा की ओर कूच रहे थे, लेकिन सत्तासीन भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस ने ग्रामीणों पर बर्बरतापूर्ण ढंग से लाठीचार्ज कर दिया, जिससे दर्जनों की संख्या में महिलाएं एवं आंदोलनकारी घायल हो गए है. इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन खर्कवाल का कहना है कि भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस ने ग्रामीणों पर बर्बरता पूर्ण ढंग से लाठीचार्ज किया. इस दौरान कांग्रेस उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया.

उत्तरकाशी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया और कहा कि सरकार को आम जनता की मांगों से कोई सरोकार नहीं है बल्कि जनता पर अत्याचार किया जा रहा है. जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के कार्यकर्ता हनुमान चौक पर एकत्रित हुए. जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि सरकार पर आरोप लगाया कि आज जनता की आवाज सुनने की बजाय लाठीचार्ज किया जा रहा है, जबकि घाट के लोग सड़क चौड़ीकरण के लिए लंबे समय से आंदोलन रत हैं, लेकिन फिर भी किसी ने सुनवाई नहीं की.

विकासनगर

कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की तानाशाही के विरोध में सेलाकुई के शिव मंदिर से नारेबाजी करते हुए नरेंद्र चौक सेलाकुई पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. बता दें कि बीते दिन नंदप्रयाग घाट मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर उत्तराखंड के भराड़ीसैंण में विधानसभा भवन का घेराव करने जा रहे घाट क्षेत्र के लोगों पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई गई थी जिसमें कई आंदोलनकारी चोटिल हो गए. वहीं, लाठीचार्ज में आंदोलन कर रही महिलाओं को भी गंभीर चोटें आईं. जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेलाकुई मैं नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही त्रिवेंद्र सरकार का पुतला आग के हवाले किया.

Last Updated : Mar 3, 2021, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.